धमतरी

लड़के को विधवा महिला से हुआ प्यार, समाज की परवाह छोड़ 2 बच्चों सहित थामा उसका हाथ

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक लड़के ने विधवा (Widow) महिला से शादी कर उसके 2 बच्चों को भी अपनाया।

धमतरीJun 25, 2019 / 10:54 am

Anjalee Singh

लड़के को विधवा महिला से हुआ प्यार, समाज की परवाह छोड़ 2 बच्चों सहित थामा उसका हाथ

धमतरी. विधवा महिलाओं (Widow Women) को समाज अक्सर ठुकरा देता है। लेकिन छत्तीसगढ़ के एक लड़के ने विधवा का हाथ थामा। पूरे समाज के सामने उसे अपनाया। सिर्फ उसे ही नहीं बल्कि उसके 2 मासूम बच्चों को भी।धमतरी के नागेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को पहली बार विधवा विवाह संपन्न (Widow Marriage) हुआ, जिसमें भागवत निर्मलकर ने मेनका समेत उनके बच्चों को अपनाकर समाज के सामने एक मिसाल प्रस्तुत की।

लिफ्ट में फंसा तब दिमाग में आया एेसा आइडिया फिर शुरू किया स्टार्टअप, अब देशभर में बढ़ी डिमांड

बता दें कि सांगली निवासी मेनका की शादी 2002 में देवेन्द्र निर्मलकर के साथ हुई थी। दोनों का दाम्पत्य जीवन सुखमय तरीके से बीत रहा था। इसी बीच 2014 में एक सडक़ दुर्घटना में देवेन्द्र की मौत हो गई। पति की मौत के बाद मेनका अपने दो बच्चों के साथ किसी तरह जीवन यापन कर रही थी। इस दरम्यान इसकी जानकारी रांवा निवासी भागवत (33) को हुई। लड़के को महिला से प्यार हो गया। उसने महिला से शादी करने का मना बना लिया। फिर उन्होंने परिजनों और समाजजनों के बीच मेनका से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।

दिव्यांग लड़की से शादी कर लड़के ने पेश की मिसाल, फिल्म की कहानी जैसी है दोनों की लव स्टोरी

फिर क्या था, घर में हल्दी समेत अन्य रस्मों का निर्वहन किया गया। इसके बाद रिसाईपारा स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर में पिता दशरथ निर्मलकर, मामा नंदकुमार निर्मलकर, भाई सरोज समेत अन्य परिजनों की उपस्थिति में पंडित अजय दुबे ने रीति-रिवाज के साथ उनकी शादी कराई। मौके पर लडक़ी के दादा किशन निर्मलकर, विरेन्द्र निर्मलकर, सोनू निर्मलकर, मिथलेश निर्मलकर फगनी निर्मलकर, भागीरथी निर्मलकर, सखन निर्मलकर, इंदल निर्मलकर समेत वर-वधु पक्ष के परिजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।

किसान के बेटे ने साबित किया गांव में भी हैं प्रतिभाएं, छठवीं बार में पास किया PSC का एग्जाम

ऐसी और भी मोटिवेशनल ख़बरें पढ़िए पत्रिका के साथ

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
LIVE अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News

Hindi News / Dhamtari / लड़के को विधवा महिला से हुआ प्यार, समाज की परवाह छोड़ 2 बच्चों सहित थामा उसका हाथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.