scriptदिलदहला देने वाली घटना, दो मासूम बच्चों के साथ फंदे से लटका मिला मां का शव, एक साथ तीन लाश देखकर सदमे में परिजन | Mother commits suicide with two children in Dhamtari | Patrika News
धमतरी

दिलदहला देने वाली घटना, दो मासूम बच्चों के साथ फंदे से लटका मिला मां का शव, एक साथ तीन लाश देखकर सदमे में परिजन

घटना बुधवार सुबह कुरूद ब्लॉक के धूमा गांव की है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

धमतरीDec 15, 2021 / 03:32 pm

Dakshi Sahu

दिलदहला देने वाली घटना, दो मासूम बच्चों के साथ फंदे से लटका मिला मां का शव, एक साथ तीन लाश देखकर सदमे में परिजन

दिलदहला देने वाली घटना, दो मासूम बच्चों के साथ फंदे से लटका मिला मां का शव, एक साथ तीन लाश देखकर सदमे में परिजन

धमतरी. राजधानी रायपुर के पड़ोसी जिले धमतरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो मासूम बच्चों के साथ उनकी मां की लाश फंदे से झूलते हुए मिली है। घटना बुधवार सुबह कुरूद ब्लॉक के धूमा गांव की है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। वहीं तीनों मृतकों के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि दोनों बच्चों की हत्या के बाद मां ने फांसी लगाई है। फिलहाल मामला स्पष्ट नहीं है।
छत की ग्रिल से बंाधा था फंदा
कुरूद थाना से मिली जानकारी के मुताबिक धूमा गांव निवासी झरना साहू (26) और उसके दो बच्चों 6 साल के सागर और 4 साल के अक्षय का शव बुधवार सुबह साड़ी से बनाए गए फंदे से लटका मिला। एक साड़ी से बड़े बेटे का और दूसरी साड़ी के अलग-अलग फंदे से मां और छोटे बेटे का शव लटक रहा था। साड़ी को घर की छत पर लगी ग्रिल से बांधा गया है जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है। जहां पर शव लटक रहे हैं, वहीं पर सोफा और एक स्टूल भी रखा है।
यह भी पढ़ें
नेशनल हाइवे में खड़ी ट्रक से जा भिड़ी स्कार्पियो, दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मौके पर मौत, सात की हालत गंभीर
….

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा
पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की सामूहिक हत्या या आत्महत्या इस मामले की जांच की जा रही है। शवों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद घटना के असली कारण का खुलासा होगा। बच्चों की हत्या के बाद मां ने खुदकुशी की है या इन तीनों को किसी और ने मारकर लटकाया है। फिलहाल जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो