धारPublished: Jan 31, 2023 09:14:34 pm
Faiz Mubarak
सलवार सूट पहनकर घर में घुसे युवक ने की महिलाओं से अभद्रता। कैमरे में कैद हुई घटना। अब CCTV के आधार पर तलाश रही पुलिस।
मध्य प्रदेश के धार जिले के अंतर्गत आने वाली त्रिमूर्ति कालोनी में एक युवक महिलाओं का सलवार सूट पहनकर एक घर के अंदर घुस गया। यहां युवक ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यव्हार किया। दरअसल, बाहर का मुख्य गेट खुला था तो ये सीधा अंदर घर के दूसरे दरवाजा तक पहुंच गया। फिलहाल, घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस बदमाश को तलाशने में जुट गई है।
ये पूरा घटनाक्रम घर के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया है। बताया जा रहा है कि, एक अन्य सीसीटीवी में युवक अपने साथी के साथ मोटर साइकिल से जाते भी नजर आ रहा है। मीना दुबे ने बताया कि, मंगलवार की दोपहर को एक बेहरूपिया उनके घर में आ घुसा था। ये काफी देर तक घर के परिसर में घूम रहा था। बाद में ये रुपयों की मांग करने घर में आ घुसा। इस दौरान जब मीना दुबे ने इसे पैसे न देने की बात कही तो इसने उनसे अभद्रता करनी शुरू कर दी।