scriptधार में हुई जिला स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता | District level quiz competition held in Dhar | Patrika News
धार

धार में हुई जिला स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता

जिलेभर की 59 टीमों ने लिया भाग

धारOct 19, 2019 / 11:44 am

Amit S mandloi

धार में हुई जिला स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता

धार में हुई जिला स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता

धार.
मध्य प्रदेश जैव विविधता बोर्ड एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय बायोडायवर्सिटी क्विज का आयोजन किया गया । इस आयोजन में कुल 59 टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया ।इनमें से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली सात टीमों का चयन मल्टीमीडिया राउंड के लिए किया गया । कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर आयोजित मल्टीमीडिया क्विज में कड़ा मुकाबला रहा और प्रथम स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगड़ी की टीम ने हासिल किया। द्वितीय स्थान पर सिटी इंटरनेशनल स्कूल धार एवं तृतीय स्थान पर शासकीय उमावि सागौर की टीम रही । विजेताओं को पुरस्कार कलेक्टर धार श्रीकांत बनोठ ,जिला पंचायत सीईओ संतोष वर्मा एवं वन मंडल अधिकारी उईके द्वारा प्रदान किए गए ।
विजेता प्रथम विजेता को 3 हजार रुपए नगद स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर रही टीम को 21 सौ रुपए रजत पदक एवं प्रमाण पत्र तथा तीसरे स्थान पर रही टीम को 15 सौ रुपए नगद तथा कांस्य पदक प्रदान किया गया । संचालन क्विज मास्टर प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया ।सहायक क्विज मास्टर श्याम शर्मा रहे । आभार जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने माना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो