scriptनए बस स्टैंड भवन की नींव खुदाई में ज्यादा वक्त लगने से समय पर काम पूरा करना चुनौती | It is a challenge to complete the work on time due to more time taken | Patrika News
धार

नए बस स्टैंड भवन की नींव खुदाई में ज्यादा वक्त लगने से समय पर काम पूरा करना चुनौती

नौ करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा बस स्टैंड का निर्माण

धारDec 19, 2023 / 11:34 pm

rishi jaiswal

नए बस स्टैंड भवन की नींव खुदाई में ज्यादा वक्त लगने से समय पर काम पूरा करना चुनौती

नए बस स्टैंड भवन की नींव खुदाई में ज्यादा वक्त लगने से समय पर काम पूरा करना चुनौती

धार. शहर के नवीन बस स्टैंड का कार्य पिछड़ गया है। इसे पूरा करने के लिए अब तेजी से काम किया जा रहा है। निर्माण कार्य में नींव खुदाई में समय लग रहा है।

पुराना कंस्ट्रक्शन का बेस मजबूत होने से यह हालात बन रहे हैं। नींव खुदाई के दौरान बड़ी मात्रा में मिट्टी निकल रही है। निर्माण स्थल पर मिट्टी के ढेर होने के कारण भी कार्य करने में असुविधा हो रही है। वहीं पुराना यात्री प्रतीक्षालय डिस्मेंटल नहीं होने के कारण दो लाइन के कॉलम नहीं खड़े किए जा पा रहे हैं। इन सबके बीच पहले से से पिछड़ चुके बस स्टैंड का निर्माण समय सीमा में कराना चुनौती बना हुआ है। गौरतलब है कि वर्तमान में बस स्टैंड के कई नींव के कॉलम भर दिए गए हैं। वहीं कुछ कालम भरना बाकी है। दुकानों की छत भरने का काम किया जा चुका है।
गौरतलब है कि शहरवासियों को लंबे समय से आधुनिक बस स्टैंड की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसी को देखते हुए नौ करोड़ की लागत से पुलिस लाइन में 0.8 हेक्टेयर भूमि पर आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है। संबंधित ठेकेदार को अप्रैल 2024 तक यह निर्माण कार्य पूरा करना है। परंतु बीच में निर्माण की गति धीमी होने के का पिछड़ गया है। समय सीमा में काम करना चुनौती बना हुआ है। ठेकेदार को जारी केया नोटिस, लगेगी पेनल्टी पुराना यात्री प्रतीक्षालय अब तक नगर पालिका के हैंडओवर नहीं हुआ है। इसके लिए एमपी रोडवेज से पत्राचार जारी है। प्रतीक्षालय हैंडओवर नहीं होने से दो लाइन के कॉलम नहीं खड़े कर पा रहे हैं। निर्माण स्थल पर स्थित धार्मिक स्थलों को स्थानांतरित करने के लिए भी प्रक्रिया जारी है। निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर पालिका ने ठेकेदार को नोटिस भी जारी किया था। नोटिस जारी कर काम में गति लाने और समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किए थे। समय पर काम पूरा नहीं होने पर ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने की कार्रवाई भी की जा सकती है। ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है बस स्टैंड का कार्य समय सीमा में करने के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। कार्य तेजी से किया जा रहा है। समय पर निर्माण नहीं होने पर पेनल्टी की कार्रवाई की जाएगी। नेहा बोडाने, अध्यक्ष, नपा धार अलग-अलग कारणों से हो रहा विलंब &बस स्टैंड निर्माण कार्य में विभिन्न कारणों से विलंब हुआ है। दुकानों की छत भरी जा चुकी है। यात्री प्रतीक्षालय हैंडओवर होने के बाद शेष कार्य तेजी से होगा। संजय मराठा, असिस्टेंट इंजीनियर, नगरपालिका धार

Hindi News/ Dhar / नए बस स्टैंड भवन की नींव खुदाई में ज्यादा वक्त लगने से समय पर काम पूरा करना चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो