scriptअजजा महिला के खाते में जहाज महल वाला वार्ड | Mandav muncipal corporation get ward reservation. | Patrika News
धार

अजजा महिला के खाते में जहाज महल वाला वार्ड

नगर परिषद मांडव के सभी 15 वार्डो का आरक्षण, दो के लिए हुई लॉटरी

धारNov 11, 2016 / 11:54 pm

Narendra Hazare

mandav municipal corporation

mandav municipal corporation



धार. मांडव नगर परिषद के सभी 15 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया शुक्रवार को कलेक्टर सभाग्रह में हुई, जिसमें मांडव के जहाज महल वाला वार्ड क्रमांक 3 अजजा महिला के खाते में गया। कुल 15 वार्डों में से 13 वार्ड अजजा वर्ग के लिए आरक्षित किए, जबकि 2 वार्ड अनारक्षित रहे। वार्ड क्रमांक 1 व 5 के लिए लॉटरी की गई, जिसमें 5 नंबर का वार्ड अजजा मुक्त आरक्षण खाते में गया। आरक्षण प्रक्रिया के दौरान कलेक्टर श्रीमन शुक्ला, अपर कलेक्टर डीके नागेंद्र, सहायक कलेक्टर हर्ष सिंह, एसडीएम भव्या मित्तल सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिध व कई अधिकारी मौजूद रहे।
रोटेशन के आधार पर रहे 11 वार्ड

वार्ड आरक्षण प्रक्रिया में 11 वार्ड का आरक्षण रोटेशन के आधार पर किया गया। पिछले पांच बार के वार्ड आरक्षण के आंकड़ों को देखकर ही इस बार की आरक्षण प्रक्रिया अपनाई गई। सभी 15 वार्डों के आरक्षण में वार्ड 14, 12, 15, 11, 6 , 9, 7, 8 , 13, 10, 3, 5 तथा 1 अनु. जाति वर्ग के लिए आरक्षित किए गए, जिनमें से 14, 15, 11, 8 , 10, 3 व 1 अजजा वर्ग की महिलाओं के खाते में गए। इधर मात्र दो वार्ड (2 व 4)अनारक्षित रखे गए, जिनमें से भी वार्ड क्रमांक 2 अनारक्षित महिला के खाते में गया, जबकि वार्ड 4 अनारक्षिक मुक्त की श्रेणी में रहा। गौरतलब है कि वर्ष 2011 की आरक्षण प्रक्रिया में यह वार्ड अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित रखा गया था। पूरी आरक्षण प्रक्रिया वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर की गई। आरक्षण के दौरान अजजा वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया, क्योंकि 2011 की जनगणना के अनुसार मांडू में अजजा वर्ग की जनसंख्या 84 प्रतिशत से अधिक है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो