scriptकस्बों की लड़कियों ने कबड्डी, फुटबॉल में मारी बाजी | now girls king in a men's arena | Patrika News
धार

कस्बों की लड़कियों ने कबड्डी, फुटबॉल में मारी बाजी

इन लड़कियों फुटबॉल, कबड्डी जैसे पुरुष प्रधान माने जाने वाले खेलों में अपनी बादशाहत दिखा दी।

धारDec 15, 2016 / 11:58 pm

Shruti Agrawal

dhar

dhar

धार. जिले के छोटे से कस्बे की ये लड़कियों ने बड़ा काम कर दिखाया। इन लड़कियों फुटबॉल, कबड्डी जैसे पुरुष प्रधान माने जाने वाले खेलों में अपनी बादशाहत दिखा दी। अब इन लड़कियों से और अच्छे खेल की उम्मीद संभागीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं से है। शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर की 8 छात्राएं खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित क्रीड़ा गतिविधियों में जिला स्तर पर प्रथम रही। जिला स्तरीय स्पर्धा का आयोजन सरदारपुर में गत दिनों हुआ था। अब 17-18 दिसंबर को इंदौर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में यहां की 8 छात्राएं हिस्सा लेंगी। अंडर14 समूह में कबड्डी के लिए कक्षा सातवीं की रोशनी बघेल, शानू भीड़े , रानी बामनिया, कक्षा छटी की मीना खरते, फुटबाल स्पर्धा में कक्षा छठी की विभा मोरी, संजू जामोद, कक्षा सातवीं की बबीता रावत तथा एथलेटिक्स 100मीटर दौड़ में कक्षा सातवीं की सुनीता खरते का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
छात्राओं की उपलब्धि पर प्राचार्य महेश कुमार यादव, बीईओ सतीश चंद्र पाटीदार, अधीक्षिका कृष्णा अलावा,कोच सीमा यादव, पीटीआई गोपाल निंगवाल, जितेंद्र राठौर, नानूराम रावत, रमेश सोलंकी, प्रीति यादव ने हर्ष व्यक्त किया ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो