scriptकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में कलेक्टर ने इन अधिकारियों की लगाई ड्यूटी | security of Congress President Rahul Gandhi, the Collector handed over | Patrika News
धार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में कलेक्टर ने इन अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

जिले में कार्यक्रमों की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर ने कानून-व्यवस्था बनाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक को भेजा पत्र

धारSep 27, 2018 / 12:52 pm

Rajesh Patel

security-of-congress-president-rahul-gandhi-the-collector-handed-over

security-of-congress-president-rahul-gandhi-the-collector-handed-over

रीवा. जिले में विभिन्न कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अन्य व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के दायित्व सौंपे गए हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। कलेक्टर ने कहा है कि पुलिस अधीक्षक निर्धारित मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था करें।
अनुविभागीय दंडाधिकारी बनाएं कानून व्यवस्था
आयुक्त नगर निगम फायर ब्रिगेड, वाहन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था करें। समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निर्धारित मानको के अनुसार एम्बुलेंस एवं स्वास्थ्य व्यवस्था करें। अधीक्षण यंत्री राज्य विधुत मण्डल जिले के सतत् विद्युत आपूर्ति बनाए रखे। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आवश्यक व्यवस्था करें, कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी सेवा विद्युत आपूर्ति एवं अन्य व्यवस्था करें।

नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक आज
रीवा. विधानसभा निर्वाचन 2018 के परिप्रेक्ष्य में 27 सितम्बर को प्रात: 11 बजे नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। उपरोक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में होगी।
राहुल गांधी के स्वागत में सजा शहर
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दो दिन प्रवास को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। स्वागत के लिए पूरे शहर को सजाया गया है। रात दिन कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह बैनर, होर्डिंस आदि लगाने में व्यस्त रहे। कई जगहों पर कार्यकर्ता गेट बनाए हुए है। राहुल गांधी सतना से रीवा सर्किट हाउस तक रोड शो करेंगे। इसकी सुरक्षा को लेकर कलेक्टर ने जिम्मेदारों की ड्यूटी लगाई है।
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आज
रीवा. अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन नामावली के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के अन्तर्गत की जाने वाली कार्यवाहियों से अवगत कराने के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक 27 सितम्बर को अपरान्ह 4 बजे से कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

Home / Dhar / कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में कलेक्टर ने इन अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो