scriptआज भूल कर भी न करें ये उपाय वरना होगा बहुत बड़ा नुकसान | Aaj ki kundli, aaj ka rashifal in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

आज भूल कर भी न करें ये उपाय वरना होगा बहुत बड़ा नुकसान

चतुर्थी रिक्ता संज्ञक तिथि दोपहर बाद 2.45 तक, तदुपरान्त पंचमी पूर्णा संज्ञक तिथि प्रारम्भ हो जाएगी

Jul 13, 2017 / 09:34 am

सुनील शर्मा

aaj ki kundli

aaj ki kundli

चतुर्थी रिक्ता संज्ञक तिथि दोपहर बाद 2.45 तक, तदुपरान्त पंचमी पूर्णा संज्ञक तिथि प्रारम्भ हो जाएगी। चतुर्थी तिथि में यथाआवश्यक शत्रुमर्दन, बंधन, अग्निविषादिक असद् कार्य सिद्ध होते हैं। पंचमी तिथि में सभी स्थिर व चंचल कार्य और मांगलिक कार्यादि शुभ व सिद्ध होते हैं।

नक्षत्र:
शतभिषा ‘चर व ऊध्र्वमुख’ संज्ञक नक्षत्र रात्रि 12.00 बजे तक, तदन्तर पूर्वाभाद्रपद ‘उग्र व अधोमुख’ संज्ञक नक्षत्र है।

योग: आयुष्मान नामक योग पूर्वाह्न 10.59 तक, इसके बाद सौभाग्य नामक योग है। दोनों ही नैसर्गिक शुभ योग है। करण: बालव नामकरण दोपहर बाद 2.45 तक, इसके बाद कौलवादि करण हैं।

शुभ विक्रम संवत् : 2074
संवत्सर का नाम : साधारण
शाके संवत् : 1939
हिजरी संवत् : 1438
अयन : दक्षिणायन
ऋतु : वर्षा
मास : श्रावण। पक्ष – कृष्ण।

शुभ मुहूर्त: उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज शतभिषा नक्षत्र में नामकरण व अन्नप्राशन का शुभ मुहूर्त है।

श्रेष्ठ चौघडि़ए: आज सूर्योदय से प्रात:7.27 तक शुभ, पूर्वाह्न 10.50 से अपराह्न 3.56 तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत तथा सायं 5.37 से सूर्यास्त तक शुभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 12.05 से दोपहर 12.59 तक, अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त, जो आवशयक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम है।

व्रतोत्सव: आज मत्यर दिवस (कश्मीर में) तथा पंचक सम्पूर्ण दिवारात्रि है। दिशाशूल: गुरुवार को दक्षिण दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चन्द्र स्थिति के अनुसार आज पश्चिम दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है। चन्द्रमा: चन्द्रमा सम्पूर्ण दिवारात्रि कुम्भ राशि में है। राहुकाल: दोपहर बाद 1.30 से अपराह्न 3.00 तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासम्भव वर्जित रखना हितकर है।

आज जन्म लेने वाले बच्चे
आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (सी, सू, से, सो) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। इनकी जन्म राशि कुम्भ है। रात्रि 12.00 बजे तक जन्मे जातकों का जन्म ताम्र पाद से, इसके बाद जन्मे जातकों का जन्म लोहपाद से है। ये जातक विद्वान, बुद्धिमान, धनी, माता-पिता का आज्ञाकारी, सत्यप्रिय, धर्मपरायण, शत्रुजित और बोलने में बहुत ही होशियार होते हैं। इनका भाग्योदय लगभग 25-28 वर्ष की आयु तक होता है। कुम्भ राशि वाले जातकों को आज रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। यात्रा में कुछ कष्ट रहेगा। यथासंभव यात्रा को टालना ही ठीक है।

Home / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / आज भूल कर भी न करें ये उपाय वरना होगा बहुत बड़ा नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो