scriptरामदेव जयंती पर बोम्मनहल्ली में मेला लगा | Fair held at Bommanahalli on Ramdev Jayanti | Patrika News
बैंगलोर

रामदेव जयंती पर बोम्मनहल्ली में मेला लगा

खूब लगे जयकारे

बैंगलोरSep 18, 2021 / 09:54 pm

Yogesh Sharma

रामदेव जयंती पर बोम्मनहल्ली में मेला लगा

रामदेव जयंती पर बोम्मनहल्ली में मेला लगा

बेंगलूरु. लोकदेवता बाबा रामदेव का वार्षिक मेला शुक्रवार को यहां बोम्मनहल्ली स्थित रामदेव मंदिर में आयोजित किया गया। सुबह ४ बजे शुरू हुआ आठ बजेे सम्पन्न हुआ। इसके बाद वरघोड़ा शुरू हुआ। वरघोड़ा बसवा भवन बोमसंद्रा से शुरू होकर देवनचिक्कहल्ली धाम पहुंचा। वहां बाबा के दर्शन करने के बाद विसर्जन किया गया। ४३ जोड़ों ने बाबा रामदेव जयंती पर एकादशी का उद्यापन किया। शनिवार को बाबा रामदेव जयंती के उपलक्ष्य में प्रसादी का आयोजन होगा। बोमसंद्रा निवासी लुम्बाराम सीरवी ने बताया कि बाबा रामदेव जयंती पर हजारों लोगों ने बाबा दर्शन किए और प्रसाद अर्पण किया। विधायक सतीश शेट्टी ने भी बाबा के दर्शन किए।
एक शाम शहीदों के नाम 16 दिसम्बर को
बेंगलूरु. करगिल कैप्टन एस. सी. भंडारी ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की १६ दिसम्बर को विजय दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम राजभवन में आयोजित करने पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में कर्नाटक के प्रसद्धि पाश्र्व गायक मोहन सहित अनेक जाने माने कलाकार भाग लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो