scriptगणेश चतुर्थी : इस स्तुति को भोजपत्र पर लिखकर योग्य वेदपाठी ब्राह्मण को दान करने से इच्छित मनोकामना हो जाती है पूरी | Ganesh Chaturthi 2019 : Ashtavinayak Stuti for debrshi narad in hidni | Patrika News
धर्म-कर्म

गणेश चतुर्थी : इस स्तुति को भोजपत्र पर लिखकर योग्य वेदपाठी ब्राह्मण को दान करने से इच्छित मनोकामना हो जाती है पूरी

Ashtavinayak Stuti for Ganesh Chaturthi 2019 : गणेश जी की इस वंदना का पाठ करने एवं इसे भोजपत्र पर लिखकर किसी योग्य वेदपाठी ब्राह्मण को दान करने से इच्छित कामना की पूर्ति होती है। गणेश चतुर्थी का पर्व सोमवार 2 सितंबर 2019 को मनाया जाएगा।

भोपालAug 30, 2019 / 11:38 am

Shyam

Ashtavinayak Stuti for debrshi narad

गणेश चतुर्थी : इस स्तुति को भोजपत्र पर लिखकर योग्य वेदपाठी ब्राह्मण को दान करने से इच्छित मनोकामना हो जाती है पूरी

भगवान श्रीगणेश के अष्टविनायक स्वरूप की पूजा करने से अनेक अष्ट सिद्धियों की प्राप्ति होने लगती है। अगर किसी को जीवन में भरपूर विद्या बुद्धि प्राप्त करने की कामना हो तो गणेश चतुर्थी के दिन देवर्षि नारद जी द्वारा रचित इस वंदना का पाठ करने एवं इसे भोजपत्र पर लिखकर किसी वेदपाठी ब्राह्मण को दान करने से इच्छित कामना की पूर्ति होती है। गणेश चतुर्थी का पर्व सोमवार 2 सितंबर को मनाया जाएगा।

 

विद्यार्थी अपनी राशि अनुसार करें छोटा सा उपाय और जपे यह मंत्र, बुद्धि के स्वामी गणेश देंगे प्रखर बुद्धि का वरदान

देवर्षि नारद जी के श्रीमुख से निकली अष्टविनायक श्रीगणेश जी कामना पूर्ति स्तुति-

।। अथ नारद उवाच ।।

प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम्।
भक्तावासं स्मरेन्नित्यमायुःकामार्थसिद्धये।।
प्रथमं वक्रतुण्डं च एकदन्तं द्वितीयकम्।
तृतीयं कृष्णपिंगाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम्।।

लम्बोदरं पञ्चमं च षष्ठं विकटमेव च।
सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्णं तथाष्टमम्।।
नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम्।
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम्।।

 

गणेश चतुर्थी : गणेश जी की यह स्तुति है अद्भुत, गणनायक गजानन प्रसन्न होकर करते हैं सिद्ध सब काम

द्वादशैतानि नामानि त्रिसंध्यं यः पठेन्नरः।
न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं परम्।।
विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम्।
पुत्रार्थी लभते पुत्रान् मोक्षार्थी लभते गतिम्।।

जपेद्गणपतिस्तोत्रं षड्भिर्मासैः फलं लभते।
संवत्सरेण सिद्धि च लभते नात्र संशयः।।
अष्टभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च लिखित्वा यः समर्पयेत्।
तस्य विद्या भवेत् सर्वा गणेशस्य प्रसादतः।।

 

लंबोदर श्रीगणेश इस भगवान के साक्षात अवतार है, जानें ब्रह्मवैवर्त पुराण का पौराणिक रहस्य

अर्थात- नारदजी कहते हैं सबसे पहले मस्तक झुकाकर गौरीपुत्र विनायक देव अष्टविनायक श्रीगणेश जी को प्रणाम करके प्रतिदिन आयु, अभीष्ट मनोरथ और धन आदि प्रयोजनों की सिद्धि के लिये गणेशजी का स्मरण करते हुए इन 12 नामों का पाठ करना चाहिए।

 

गणेश चतुर्थी 2019 : विघ्नविनाशक, संकटमोचक श्रीगणेश का ऐसा संपूर्ण परिचय जिसे शायद ही आप जानते होंगे

पहला नाम- ‘वक्रतुण्ड’ है, दूसरा- ‘एकदन्त’ है, तीसरा- ‘कृष्णपिंगाक्ष’ है, चौथा- ‘गजवक्त्र’ है, पांचवां- ‘लम्बोदर’, छठा- ‘विकट’, सातवां- ‘विघ्नराजेन्द्र’, आठवां- ‘घूम्रवर्ण’, नवां- ‘भालचन्द्र’, दसवा- ‘विनायक, ग्यारहवा- ‘गणपति’ और बारहवा- नाम ‘गजानन’ है। जो भी मनुष्य सबेरे, दोपहर और सायं तीनों संध्याओं के समय प्रतिदिन इन बारह नामों का पाठ करता है, उसे विघ्न का भय नहीं होता। यह नाम-स्मरण उसके लिये सभी सिद्धियों का उत्तम साधक है।

 

गणेश चतुर्थी : धनवान बनने, व्यापार में लाभ, नौकरी में तरक्की की चाहत या हो कोई संकट, गणेश उत्सव में एक बार कर लें ये महाउपाय

इन नामों के जप से विद्यार्थी विद्या, धनार्थी धन, पुत्रार्थी अनेक पुत्र और मोक्षार्थी मोक्ष पाता है। इस गणपतिस्तोत्रका नित्य जप करें। जपकर्ता को छः महीने में अभीष्ट फलकी प्राप्ति होती है। एक वर्ष तक जप करने से मनुष्य सिद्धि को प्राप्त कर लेता है, इसमें संशय नहीं है। जो इस स्तोत्र को भोजपत्र पर लिखकर आठ ब्राह्मणों को दान करता है, गणेशजी की कृपा से उसे सम्पूर्ण विद्या की प्राप्ति होती है।

**********

Ashtavinayak Stuti for debrshi narad

Home / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / गणेश चतुर्थी : इस स्तुति को भोजपत्र पर लिखकर योग्य वेदपाठी ब्राह्मण को दान करने से इच्छित मनोकामना हो जाती है पूरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो