scriptGoddess Annapurna's descent day is also known as Annapurna Jayanti | माता अन्नपूर्णा अवतरण दिवस: जानें देवी माता की पूजा विधि, कथा और महत्व | Patrika News

माता अन्नपूर्णा अवतरण दिवस: जानें देवी माता की पूजा विधि, कथा और महत्व

locationभोपालPublished: Dec 04, 2022 01:49:34 pm

Annapurna Jayanti 2022: माता अन्नपूर्णा को माता पार्वती का ही स्वरूप माना जाता है अत: इस दिन माता पार्वती की पूजा-अराधना की जाती हैं।

descent_day_of_goddess_annapurna.gif

Annapurna's descent day 2022: सनातन धर्म में अन्नपूर्णा जयंती का पर्व हर वर्ष हिन्दू पंचांग के नौवें माह यानि मार्गशीर्ष (अगहन) की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। ऐसे में इस बार यानि 2022 में यह पर्व 8 दिसंबर को मनाया जाएगा। माता पार्वती का ही स्वरूप माता अन्नपूर्णा की जयंती पर माता पार्वती की पूजा-अराधना की जाती हैं। जो भी जातक इस दिन देवी मां की पूर्ण भक्ति,श्रृद्धा व विश्वास से माता पार्वती की पूजा करता है, पौराणिक मान्यता के अनुसार उसके जीवन में कभी अन्न-धन की कमी नहीं होती।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.