scriptNirjala Ekadashi Upay Remedies chandra dosh pitra dosh bhim Ekadashi | निर्जला एकादशी के उपाय बदल देंगे लाइफ, मिलेगा सभी एकादशी, बच्चा लाइन पर लाने से किसी को आकर्षित करने तक का फल | Patrika News

निर्जला एकादशी के उपाय बदल देंगे लाइफ, मिलेगा सभी एकादशी, बच्चा लाइन पर लाने से किसी को आकर्षित करने तक का फल

locationभोपालPublished: May 30, 2023 08:36:38 pm

Submitted by:

Pravin Pandey

निर्जला एकादशी व्रत (Nirjala Ekadashi Upay) कल 31 मई बुधवार को है। इसे भीमसेनी एकादशी और पांडव एकादशी भी कहते हैं। पंचांग के अनुसार एकादशी तिथि 30 मई मंगलवार को देर रात 01.07 बजे से शुरू होकर 31 मई बुधवार रात 01.45 बजे संपन्न होगी। उदयातिथि में यह व्रत 31 मई को रखा जाएगा, इस दिन निर्जला एकादशी के अचूक उपाय से भगवान विष्णु की कृपा पाई जा सकती है और आपकी किस्मत चमकाने के साथ समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं।

ekadashi.jpg
इस उपाय से पितृ और चंद्रदोष होंगे दूर
निर्जला एकादशी व्रत के दिन गौदान का बड़ा महत्व माना जाता है, लेकिन जो लोग इस गौ दान नहीं कर पाते। उन भक्तों के लिए धार्मिक ग्रंथों में लोगों को जलपान कराने का उपाय बताया गया है। वैसे भी इस महीने भीषण गर्मी पड़ती है, इससे प्याऊ लगाना, लोगों को पानी पिलाना बहुत पुण्य काम माना जाता है। वहीं इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और दान-पुण्य के बाद समाज सेवा करने का विधान है। मान्यता है कि इससे पितृदोष और चंद्रदोष दोनों दूर होता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.