Nirjala Ekadashi 2023 : निर्जला एकादशी पर इन मंत्रों का करें जाप खुल जाएंगे सुख के द्वार, इसका भी रखें ध्यान
भोपालPublished: May 30, 2023 09:23:54 pm
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2023) के नाम से जानी जाती है। इसके व्रत का पालन सबसे कठिन माना जाता है, साथ ही यह सबसे अधिक पुण्यफल देने वाली भी मानी जाती है। इसमें अन्न तो अन्न जल भी नहीं ग्रहण कर सकते। इसी कारण इस एक व्रत के रहने से साल की सभी एकादशी का पुण्य फल प्राप्त होता है। लेकिन इस दिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, इसी के साथ इस दिन भगवान विष्णु के इन मंत्रों का जाप करना (God vishnu mantras ) चाहिए।


निर्जला एकादशी पर इन मंत्रों का जाप करना चाहिए।
निर्जल उपवास : धार्मिक ग्रंथों के अनुसार निर्जला एकादशी व्रत से अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण के समय तक जल ग्रहण नहीं कर सकते। इस तरह से व्रत के कठिन तप का पालन करने से भक्त को सभी एकादशी का फल मिलता है। साथ ही इस व्रत के प्रभाव से साल भर तक साधक को शुभ परिणाम ही प्राप्त होते रहते हैं। हालांकि इस दिन तुलसी को जल अर्पित करने का निषेध है, इस दिन तुलसी को छूना भी नहीं चाहिए। मान्यता है कि इस दिन तुलसी माता का भी उपवास रहता है, इसलिए उनका व्रत खंडित करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।