scriptभैया मैं तो तुम्हारी गुड़िया थीः 3 साल की बहन से दो भाईयों ने गैंगरेप किया, ईंट मार हत्या कर दी.. उनके पिता ने पत्थर बांधकर शव नदी में फेंका | 3 Year Old Sister's Gang Rape And Killed By 2 Brothers From Stones In Rajasthan | Patrika News
धौलपुर

भैया मैं तो तुम्हारी गुड़िया थीः 3 साल की बहन से दो भाईयों ने गैंगरेप किया, ईंट मार हत्या कर दी.. उनके पिता ने पत्थर बांधकर शव नदी में फेंका

sister gang raped and murdered: करीब पंद्रह फीट नीचे से पुलिस ने पत्थर से बंधा हुआ शव बरामद किया है।

धौलपुरMay 23, 2024 / 08:46 am

JAYANT SHARMA

Sister gang raped and murdered: वो सिर्फ तीन साल की थी और घर में सबसे छोटी होने के कारण सबकी लाड़ली थी, लेकिन उसके ही दो नाबालिग भाईयों ने उसके साथ गैंगरेप किया। दो घंटे तक उसे नोंचा, उसके बाद जब वह अचेत होने लगी तो उसे मरा समझकर उसके सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर डाली। इतना करने पर भी उनका मन नहीं भरा। अब दोनो भाईयों के पिता का नंबर था। दोनो भाईयों के पिता ने बच्ची के शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को पत्थर बांधा और नदी में फेंक दिया। करीब पंद्रह फीट नीचे से पुलिस ने पत्थर से बंधा हुआ शव बरामद किया है। मामला धौलपुर जिले से राजाखेड़ा थाना इलाके का है।
पुलिस ने बताया कि गांव में ही एक संयुक्त परिवार में रहने वाली तीन साल की बच्ची से गैंगरेप किया गया। उसके खून से सने कपड़े और चप्पल गांव के नजदीक एक बीहड़ के पास से बरामद कर लिए गए हैं। उसके परिजनों से सूचना मिली तो बच्ची के दो ताउू और उनके दो नाबालिग बेटों को पकड़ा गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बच्ची को बकरियां चराने और खेलने के नाम पर दोनो भाई साथ ले गए थे। उसके बाद जंगल में गैंगरेप किया और वहीं हत्या भी कर दी।
उसके बाद अपने – अपने पिता को इसकी जानकारी दी। दोनो बच्चों के पिता बीहड़ के नजदीक पहुंचे और उसके बाद बच्ची के शव को उठाकर पत्थर से बांधकर नदी में फेंक दिया। दोनो नाबालिग को निरूद्ध कर दिया गया है और दोनो ताउू को अरेस्ट कर लिया गया है। इस वीभत्स हत्याकांड से पुलिस अफसर भी हैरान हैं।

Hindi News/ Dholpur / भैया मैं तो तुम्हारी गुड़िया थीः 3 साल की बहन से दो भाईयों ने गैंगरेप किया, ईंट मार हत्या कर दी.. उनके पिता ने पत्थर बांधकर शव नदी में फेंका

ट्रेंडिंग वीडियो