scriptबसेड़ी: जारगा में निकला कोरोना पॉजिटिव | Basadi: Corona positive turned out in Jarga | Patrika News
धौलपुर

बसेड़ी: जारगा में निकला कोरोना पॉजिटिव

बसेड़ी. क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में अब कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। 2 दिन पहले 4 गांव में एक साथ कोराना पॉजिटिव केस निकलने के बाद हड़कंप मचा हुआ था, वहीं रविवार को सुबह आई रिपोर्ट में जारगा गांव में एक और पॉजिटिव केस सामने आने से गांववासी सहमे हुए हंै।

धौलपुरMay 24, 2020 / 07:16 pm

Naresh

Basadi: Corona positive turned out in Jarga

बसेड़ी: जारगा में निकला कोरोना पॉजिटिव

बसेड़ी: जारगा में निकला कोरोना पॉजिटिव

चिकित्सा टीम ने परिजनों की कराई सैम्पलिंग

बसेड़ी. क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में अब कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है। 2 दिन पहले 4 गांव में एक साथ कोराना पॉजिटिव केस निकलने के बाद हड़कंप मचा हुआ था, वहीं रविवार को सुबह आई रिपोर्ट में जारगा गांव में एक और पॉजिटिव केस सामने आने से गांववासी सहमे हुए हंै। गांव में पहुंची चिकित्सा टीम की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 18 परिजनों की सैंपलिंग कराई गई है। गौरतलब है कि ग्रामीण इलाके में पिछले दो दिन पहले गांव बौरेली, रतनपुर, तुर्सीपुरा, पिपरोन में कोरोना पॉजिटिव केस निकले थे। 4 गांव में एक साथ पॉजिटिव केस निकलने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई थी। रविवार को सुबह आई रिपोर्ट में जारगा गांव में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया। सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश मित्तल ने बताया कि जारगा में एक व्यक्ति 22 मई को अहमदाबाद से आया था। जिसकी जांच के नमूने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लिए गए थे। और उसके बाद उसे गांव में ही क्वॉरंटीन कर रखा था। जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर चिकित्सा टीम गांव जारगा पहुंची और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के जरिए बाड़ी उपचार के लिए भिजवाया गया है। पाीडि़त की कांटेक्ट हिस्ट्री के अनुसार 18 जनों के सैंपल लेकर सभी को प्रशासन की देखरेख में क्वॉरंटीन किया गया है। उधर, कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलने पर गांव में भी हड़कंप मच गया। गांव के आम रास्तों पर सन्नाटा पसर गया। सभी लोग अपने अपने घरों में कैद हो गए। गांव से निकलने वाली जगनेर बसेड़ी अंतर राज्य सड़क मार्ग के सहारे बनी दुकानें सभी बंद हो गई। स्थानीय चौकी प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि प्रशासन के निर्देश के बाद गांव में कफ्र्यू लगाए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि गांव के मुख्य रास्तों पर सभी पर बैरिकेडिंग लगाकर पूरी तरह बंद किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो