scriptबिजली चोरों के खिलाफ विद्युत निगम की कार्रवाई, आधा दर्जन गांव में पकड़े बिजली चोर | Electricity Corporation's action against power thieves, power thieves | Patrika News
धौलपुर

बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत निगम की कार्रवाई, आधा दर्जन गांव में पकड़े बिजली चोर

सैंपऊ. विद्युत निगम की टीम अब बिजली चोरों के खिलाफ सख्त हो गई है। विद्युत निगम की टीम ने एक्सईएन विष्णु दत्त लोधा के निर्देश में करीब आधा दर्जन गांवों में बिजली चोरों के यहां छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान डिस्कॉम की टीम ने भारी तादाद में जम्फर डाले हुए तार एवं अन्य सामग्री बरामद की है। विद्युत निगम ने आरोपियों के खिलाफ करीब साढ़े चार लाख का जुर्माना लगाया है। जिसे वसूल करने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे।

धौलपुरAug 09, 2020 / 08:17 pm

Naresh

 Electricity Corporation's action against power thieves, power thieves caught in half a dozen villages

बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत निगम की कार्रवाई, आधा दर्जन गांव में पकड़े बिजली चोर

बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत निगम की कार्रवाई, आधा दर्जन गांव में पकड़े बिजली चोर
करीब साढ़े चार लाख का लगाया जुर्माना
सैंपऊ. विद्युत निगम की टीम अब बिजली चोरों के खिलाफ सख्त हो गई है। विद्युत निगम की टीम ने एक्सईएन विष्णु दत्त लोधा के निर्देश में करीब आधा दर्जन गांवों में बिजली चोरों के यहां छापे मार कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान डिस्कॉम की टीम ने भारी तादाद में जम्फर डाले हुए तार एवं अन्य सामग्री बरामद की है। विद्युत निगम ने आरोपियों के खिलाफ करीब साढ़े चार लाख का जुर्माना लगाया है। जिसे वसूल करने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे।
विद्युत निगम एक्सईएन विष्णु दत्त लोधा ने बताया कि विद्युत विभाग के निर्देश में बिजली चोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान की शुरुआत की है। अभियान के अंतर्गत विद्युत निगम की अलग-अलग टीमें इलाके में बिजली चोरों के यहां छापे मार कार्यवाही को लगातार अंजाम दे रही है। डिस्कॉम की गाइडलाइन के मुताबिक जुर्माना वसूल किया जा रहा है। लोधा ने बताया सैपऊ इलाके के आधा दर्जन गांव में डिस्कॉम की टीम ने कार्रवाई की है। निगम की टीम ने गांव रतनपुरा, पुरेनी का पुरा, दुबे पुरा, नगला दानी समेत आधा दर्जन गांवों में विद्युत चोरों के यहां छापे मारे। कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने अनाधिकृत तरीके से पड़े जम्फरों को जप्त किया है। डिस्कॉम की टीम द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। एक्सईएन ने बताया बिजली चोरों के खिलाफ निगम की तरफ से साढ़े चार लाख का जुर्माना लगाया है। जिसे वसूल करने के लिए विभाग की तरफ से नोटिस जारी किए जाएंगे। नोटिस समय अवधि के अंतर्गत आरोपियों ने जुर्माना राशि को जमा नहीं कराया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Home / Dholpur / बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत निगम की कार्रवाई, आधा दर्जन गांव में पकड़े बिजली चोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो