scriptकाटने ले जा रहे पशुओं को मुक्त कराया, इतने गिरफ्तार | Freed animals carrying bites, so arrested | Patrika News
धौलपुर

काटने ले जा रहे पशुओं को मुक्त कराया, इतने गिरफ्तार

अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को कोतवाली थाना पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि शनिवार को कोतवाली थाना प्रभारी रमेश तंवर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन पर कुछ गाडिय़ों में पशुओं को निर्दयता के साथ ठूंस-ठूंस भरकर कट्टी के लिए परिवहन किया जा रहा है।

धौलपुरFeb 16, 2020 / 10:41 am

Mahesh Gupta

काटने ले जा रहे पशुओं को मुक्त कराया, इतने गिरफ्तार

काटने ले जा रहे पशुओं को मुक्त कराया, इतने गिरफ्तार

काटने ले जा रहे पशुओं को मुक्त कराया, इतने गिरफ्तार
पशु कूरता अधिनियम में कार्रवाई, 38 पशु मुक्त कराए
धौलपुर. अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को कोतवाली थाना पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि शनिवार को कोतवाली थाना प्रभारी रमेश तंवर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन पर कुछ गाडिय़ों में पशुओं को निर्दयता के साथ ठूंस-ठूंस भरकर कट्टी के लिए परिवहन किया जा रहा है। इस पर थानाधिकारी ने पुलिस टीम बना कर हाईवे पर सागरपाड़ा के पास नाकाबंदी करवाई। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने 4 गाडियों में ठूंस-ठूंस कर पैर बांध कर क्रूरता पूर्वक भरी हुई 38 भैंसों को मुक्त कराया। साथ ही आरोपित आमीन पुत्र इकराम मुसलमान निवासी पुराना शहर, नहना पुत्र खिल्लो निवासी जगनेर रोड कागरोल, आगरा, कल्ला पुत्र शकील निवासी सागरपाड़ा व आमीन पुत्र मुन्ना निवासी बीच का तकिया कागरोल को गिरफ्तार किया है। सभी के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि पशुओं को अनावश्यक दर्द व पीड़ा देने वालों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्ती जारी रहेगी।

Home / Dholpur / काटने ले जा रहे पशुओं को मुक्त कराया, इतने गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो