scriptरिपोर्ट आने से पूर्व ही एक और कोरोना मरीज की मौत,बाड़ी उपखंड में मृतक संख्या हुई चार | One more corona patient died before the report, four dead in Bari subd | Patrika News
धौलपुर

रिपोर्ट आने से पूर्व ही एक और कोरोना मरीज की मौत,बाड़ी उपखंड में मृतक संख्या हुई चार

बाड़ी. उपखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। दो दिन की शांति के बाद शुक्रवार को एक बार फिर से कोरोना बम फूटा और शहर के अलग अलग क्षेत्रों में एक दर्जन कोरोना संक्रमित पाए गए। जयपुर से आई जांच रिपोर्ट के आधार पर एक मरीज की जांच आने से पूर्व ही मौत हो गई। जिसका उसके परिजनों द्वारा तुलसीवन मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया है। बाकी 11 रोगियों में 4 महिला और एक बालक शामिल है, जो कांटेक्ट हिस्ट्री वाले हैं।

धौलपुरJul 04, 2020 / 10:23 am

Naresh

One more corona patient died before the report, four dead in Bari subdivision

रिपोर्ट आने से पूर्व ही एक और कोरोना मरीज की मौत,बाड़ी उपखंड में मृतक संख्या हुई चार

रिपोर्ट आने से पूर्व ही एक और कोरोना मरीज की मौत,बाड़ी उपखंड में मृतक संख्या हुई चार
-शुक्रवार को 12 मरीज आए सामने
बाड़ी. उपखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। दो दिन की शांति के बाद शुक्रवार को एक बार फिर से कोरोना बम फूटा और शहर के अलग अलग क्षेत्रों में एक दर्जन कोरोना संक्रमित पाए गए। जयपुर से आई जांच रिपोर्ट के आधार पर एक मरीज की जांच आने से पूर्व ही मौत हो गई। जिसका उसके परिजनों द्वारा तुलसीवन मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया है। बाकी 11 रोगियों में 4 महिला और एक बालक शामिल है, जो कांटेक्ट हिस्ट्री वाले हैं।
उपखंड अधिकारी बृजेश मंगल ने बताया शुक्रवार को बाड़ी शहर से 12 कोरोना मरीज सामने आए हैं। जिनमें से होद मोहल्ला निवासी कोविड-19 रोगी 65 वर्षीय अशोक पुत्र द्वारका वैश्य की मौत हुई है। उसका परिजनों द्वारा तुलसीवन मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया, क्योंकि इसकी जांच बाद में प्राप्त हुई। ऐसे में जब तक परिजनों द्वारा उसकी अंत्येष्टि कर दी गई। फिर भी परिजनों सहित आसपास के लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी और होद मोहल्ले को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके अलावा जांच सूची में छपेटी पाड़ा से दम्पती कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जो पूर्व में अपने बड़े भाई के सम्पर्क में आए थे। एसबीआई बैंक के पास से एक बालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जो अपने पिता के सम्पर्क में आया था। तुलसी वन रोड से एक महिला पॉजिटिव मिली है। वहीं होद मोहल्ले की गली न. 5 औऱ एक ओर स्थान से दो महिला पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा भारद्वाज मार्केट से एक, शर्मा कॉलोनी से एक, कृष्णा कॉलोनी से एक, तुलसीवन रोड से एक और बाड़ी थाने से एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। सभी को आइसोलेट कराया गया है। अब बाड़ी शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई सौ को पार कर गई है। शुक्रवार तक 252 रोगी सामने आ चुके है। जिनमें चार की मृत्यु हुई है। 9 रैफर हैं, वहीं क्टिव केस 76 हैं। बाकी सभी रिकवर हो चुके है।

Home / Dholpur / रिपोर्ट आने से पूर्व ही एक और कोरोना मरीज की मौत,बाड़ी उपखंड में मृतक संख्या हुई चार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो