scriptअवैध शराब पर चला पुलिस का डंडा,5 हजार लीटर वॉश को भी किया नष्ट | Police ban on illegal liquor, 5 thousand liter wash also destroyed | Patrika News
धौलपुर

अवैध शराब पर चला पुलिस का डंडा,5 हजार लीटर वॉश को भी किया नष्ट

धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने क्षेत्र के रूपसपुर गांव में दबिश देकर अवैध शराब के धंधे में लिप्त तीन जनों को गिरफ्तार करते हुए पांच हजार लीटर वॉश नष्ट की। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से 20-20 लीटर कच्ची हथकड़ शराब भी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

धौलपुरJan 14, 2021 / 08:52 pm

Naresh

 Police ban on illegal liquor, 5 thousand liter wash also destroyed

अवैध शराब पर चला पुलिस का डंडा,5 हजार लीटर वॉश को भी किया नष्ट

अवैध शराब पर चला पुलिस का डंडा,5 हजार लीटर वॉश को भी किया नष्ट
-सदर थाना पुलिस की कार्रवाई
धौलपुर. सदर थाना पुलिस ने क्षेत्र के रूपसपुर गांव में दबिश देकर अवैध शराब के धंधे में लिप्त तीन जनों को गिरफ्तार करते हुए पांच हजार लीटर वॉश नष्ट की। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से 20-20 लीटर कच्ची हथकड़ शराब भी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
सदर थाना प्रभारी रमेश तंवर ने बताया कि थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव रूपसपुर में दबिश देकर यहां चल रहे अवैध शराब के कारोबार में लिप्त गोपाल, रवि व एक अन्य को 20-20 लीटर कच्ची हथकड़ शराब सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यहां अवैध शराब बनाने की प्रयुक्त होने वाली 5 हजार लीटर वॉश को भी नष्ट किया गया। पुलिस ने गांव में शराब बनाने में लिए बनाई गई कई भट्टियों को भी नष्ट किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस की ओर से शुरू की गई कार्रवाईयों जारी रहेंगी। ऐसे में पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित करने में जुटी हुई है जो कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो