scriptसख्ती बरकरार, नहीं सुधर रहे हालात, 24 घंटों में 396 कार्रवाई | Strictness persists, situation is not improving, 396 action in 24 hour | Patrika News
धौलपुर

सख्ती बरकरार, नहीं सुधर रहे हालात, 24 घंटों में 396 कार्रवाई

धौलपुर. जिले में लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित कराने के पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। जिले भर में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध बीते 24 घंटों में 396 कार्रवाई कर 77,800 रूपए का जुर्माना वसूला गया है और 210 वाहनों को भी जब्त किया गया है।

धौलपुरMay 14, 2021 / 04:05 pm

Naresh

 Strictness persists, situation is not improving, 396 action in 24 hours

सख्ती बरकरार, नहीं सुधर रहे हालात, 24 घंटों में 396 कार्रवाई

सख्ती बरकरार, नहीं सुधर रहे हालात, 24 घंटों में 396 कार्रवाई
-210 वाहनों को किया जब्त
धौलपुर. जिले में लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित कराने के पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। जिले भर में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध बीते 24 घंटों में 396 कार्रवाई कर 77,800 रूपए का जुर्माना वसूला गया है और 210 वाहनों को भी जब्त किया गया है। पुलिस ने पिछले 24 घंटों में जिले भर में मास्क नहीं लगाने पर 17 व्यक्तियों पर 8500, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 26 व्यक्तियों से 5200, और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर 277 व्यक्तियों पर 27700 रूपए का जुर्माना वसूला गया है। इसी प्रकार इस दौरान एमवी एक्ट मे 76 चालान व 210 वाहनों को जब्त करते हुए 36400 रूपए जुर्माने के वसूल किए गए। इसी क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत जिले के बॉर्डर चेक पोस्टों सागरपाडा व बरैठा बार्डर पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात जवानों व अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि लोगों के आवाजाही पूर्णत: प्रतिबंधित की गई है। इसका गंभीरता से पालन करें।

Hindi News / Dholpur / सख्ती बरकरार, नहीं सुधर रहे हालात, 24 घंटों में 396 कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो