scriptबोर्डर पर आवागमन आपे से बाहर, राजस्थान सीमा में प्रवेश पर उड़ रही नियमों धज्जियां | Traffic on boarder out of control, rules flying on entry into Rajastha | Patrika News
धौलपुर

बोर्डर पर आवागमन आपे से बाहर, राजस्थान सीमा में प्रवेश पर उड़ रही नियमों धज्जियां

धौलपुर. राजस्थान सरकार द्वारा कोविड-19 के दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए जारी गाईड लाइन की कहीं भी पालना होती नजर नहीं आ रही है। यहां राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमा पर आ-जा रहे लोगों को रोकने व टोकने वाला कोई भी नहीं है। ऐसे में जिले में बढ़ते संक्रमण को रोकने के तमाम प्रशासन के प्रयास फेल होते नजर आ रहे है।

धौलपुरApr 23, 2021 / 11:12 am

Naresh

 Traffic on boarder out of control, rules flying on entry into Rajasthan border

बोर्डर पर आवागमन आपे से बाहर, राजस्थान सीमा में प्रवेश पर उड़ रही नियमों धज्जियां

बोर्डर पर आवागमन आपे से बाहर, राजस्थान सीमा में प्रवेश पर उड़ रही नियमों धज्जियां
-बेरोकटोक आ-जा रहे लोग
धौलपुर. राजस्थान सरकार द्वारा कोविड-19 के दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए जारी गाईड लाइन की कहीं भी पालना होती नजर नहीं आ रही है। यहां राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमा पर आ-जा रहे लोगों को रोकने व टोकने वाला कोई भी नहीं है। ऐसे में जिले में बढ़ते संक्रमण को रोकने के तमाम प्रशासन के प्रयास फेल होते नजर आ रहे है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 की नई गाइड लाइन के तहत मध्यप्रदेश से राजस्थान की सीमा में प्रवेश के समय थर्मल स्केनिंग करने एवं राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को 72 घण्टे के अन्दर करवाई गई आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट मांगे जाने पर उपलब्ध करवाना अनिवार्य किया गया है। इस दौरान आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर 15 दिन के लिये क्वारंटीन किये जाने के आदेश दिए गए है। इस व्यवस्था को संभालने के लिए धौलपुर जिला मुख्यालय से चार किलोमीटर स्थित राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमा पर कोतवाली थाने के सागरपाड़ा पुलिस चैक पोस्ट को जांच केन्द्र बनाया गया है। यहां तैनात पुलिस जाप्ते के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एक चिकित्सक व दो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
बेरोकटोक कर रहे प्रवेश
राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमा पर कोतवाली थाने के सागरपाड़ा पुलिस चैक पोस्ट स्थित जांच केन्द्र पर गुरूवार शाम करीब पांच बजे पहुंचने पर यहां की व्यवस्था की एक बार फिर से पोल खुल गई। मार्ग पर मध्य प्रदेश की सीमा से लोग अपने-अपने वाहनों से बेरोकटोक राजस्थान सीमा में प्रवेश करते हुए नजर आए। ऐसे में यहां मौजूद कार्मिकों ने पहुंचने के बाद एक बार फिर से औपचारिकता के तौर पर व्यवस्थाएं शुरू कर दी। ऐसे में मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होने के बाद भी रजिस्टर में मात्र दो सौ के करीब लोगों के नाम, मोबाइल नंबर व वाहन नंबरों की औपचारिकता पूर्ति दर्ज ही नजर आई। केन्द्र पर तैनात चिकित्सक ने तापमान नापने की मशीन से टैंपरेचर लेकर औपचारिकता निभाते हुए नजर आए, ऐसे में चिकित्सक किसी से भी आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट के बारे में पूछते हुए भी नजर नहीं आए।
जीप में सवार 25 लोग पहुंचे धौलपुर
मध्य प्रदेश के अंबा जिले से एक जीप में सवार होकर करीब 25 लोग धौलपुर पहुंच गए। इन लोगों ने बताया कि वह लग्न समारोह में शामिल होने के लिए सरमथुरा जा रहे है। यह लोग हाइवे मार्ग से होकर धौलपुर शहर पहुंचे है और रास्ते में उन्हें किसी ने भी नहीं रोका और टोका।
हवा में लहर रहा बैनर
राजस्थान-मध्य प्रदेश की सीमा पर कोतवाली थाने के सागरपाड़ा पुलिस चैक पोस्ट स्थित जांच केन्द्र पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग, धौलपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ दो अलग-अलग स्थानों पर बैनर लगाया गए है। जिसमें बोर्डर स्क्रीनिंग-राजस्थान सीमा-धौलपुर लिखा हुआ है। इस बैनरों को इस कदर लगाया गया है कि हवा आने पर यह लहर रहे है और मार्ग से गुजरनेे वाले को किसी भी प्रकार की स्पष्ट जानकारी मिल पा रही है।

Home / Dholpur / बोर्डर पर आवागमन आपे से बाहर, राजस्थान सीमा में प्रवेश पर उड़ रही नियमों धज्जियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो