scriptदुघर्टना होने पर 60 हजार तक का इलाज, बाथरूम में गिरने पर भी उपचार | Treatment up to Rs 60 thousand in case of an accident, treatment even in case of falling in the bathroom | Patrika News
धौलपुर

दुघर्टना होने पर 60 हजार तक का इलाज, बाथरूम में गिरने पर भी उपचार

– डाकघर की आइबीबीपी ने ग्राहकों के लिए जारी किए प्लान

– डाकघर में ग्राहक पहुंच ले रहे बीमा का लाभ

धौलपुरJun 04, 2024 / 05:53 pm

Naresh

दुघर्टना होने पर 60 हजार तक का इलाज, बाथरूम में गिरने पर भी उपचार Treatment up to Rs 60 thousand in case of an accident, treatment even in case of falling in the bathroom

– डाकघर की आइबीबीपी ने ग्राहकों के लिए जारी किए प्लान

– डाकघर में ग्राहक पहुंच ले रहे बीमा का लाभ

धौलपुर. डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत अब जनरल बीमा भी शुरू किया गया है। अब इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) के खाते के तहत 520 और 699 के प्लान में दुर्घटना बीमा का ग्राहकों को लाभ दे रहा है। इसमें कोई दुघर्टना में घायल हो जाता है। तो उसके 60 हजार रुपए तक इलाज और अगर आप पानी में फिसल जाते हो तो भी आपको 30 हजार रुपए का उपचार मिलेगा। वहीं खाताधारक की हादसे में मौत पर आश्रितों को 10 लाख रुपए तक का बीमा लाभ मिलेगा।प्रधानडाक घर में आईपीपीबी ब्रांच के शाखा प्रबंधक शेखर भाटिया ने बताया कि डाक विभाग अपने ग्राहकों को दुघर्टना होने पर अलग-अलग तरह के पांच से छह प्लान दे रहा है। जिससे ग्राहक अपना इलाज अब आसानी से करा सकेंगा। इसमें कोई दुघर्टना में घायल हो जाता हैं तो उसके अस्पताल में ओपीडी से लेकर आईपीडी तक रुपए मिलेंगा। जिसके लिए ग्राहकों को अब योजना पसंद आ रही है। प्रतिदिन शाखा में पहुंचकर ग्राहक बीमा शुरू करा रहे है। नई व्यवस्था में अब तक 30-35 लोगों ने बीमा के लिए अपना पंजीयन कराया है। यह बीमा डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता रखने वाले खाताधारकों का ही होगा। जिले में उपडाक घर 28 और डाकघर व 257 डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध हो रही है।
520 रुपए के जनरल बीमा का लाभइस बीमा के अंतर्गत 520 रुपए के वार्षिक प्रिमियम पर बीमित व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु पर आश्रितों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायताए स्थायी रूप से पूर्ण दिव्यांगता, आंशिक दिव्यांगता, दुर्घटनावश अंग विच्छेद व पैरालिसिस होने पर 10 लाख का कवरेज, दुर्घटनावश चिकित्सा व्यय आइपीडी 60 हजार तक नियत या वास्तविक दावा, दुर्घटना चिकित्सा व्यय ओपीडी 30 हजार तक नियत या वास्तविक दावा, शिक्षा लाभ में अधिकतम दो पात्र बच्चों के लिए बीमित राशि का 10 फीसद या एक लाख मिलेगा। वहीं अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान दैनिक नकद डेली कैश एक हजार प्रतिदिन का लाभ मिलेगा। और मृत्यु होने पर 5 हजार रुपए अंतिम संस्कार के लिए खर्च बीमा की ओर से मिलेगा।

Hindi News/ Dholpur / दुघर्टना होने पर 60 हजार तक का इलाज, बाथरूम में गिरने पर भी उपचार

ट्रेंडिंग वीडियो