scriptमुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय अन्तराराज्यीय 90-90 हजार के दो इनामी डकैत गिरफ्तार, हथियार भी बरामद | Two dacoits of the bandit Mukesh Thakur gang 90-90 thousand arrested | Patrika News
धौलपुर

मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय अन्तराराज्यीय 90-90 हजार के दो इनामी डकैत गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

धौलपुर. धौलपुर पुलिस की ओर से चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीपÓ अभियान रंग लाने लगा है। पुलिस ने डकैत मुकेश ठाकुर गिरोह के दो सक्रिय अन्तराराज्यीय दो इनामी डकैतों को दबोचा है। गिरफ्तार किए गए दोनों डकैतों पर राजस्थान व उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से 90-90 हजार रूपए का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस ने गिरफ़्तार किए डकैतों ने दो देसी कट्टा 315 बोर व 24 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है।

धौलपुरMar 02, 2021 / 07:52 pm

Naresh

Mukesh Thakur gang's active interstate 90-90 thousand dacoits arrested, arms also recovered

मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय अन्तराराज्यीय 90-90 हजार के दो इनामी डकैत गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय अन्तराराज्यीय 90-90 हजार के दो इनामी डकैत गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
– आरोपियों पर डकैती, सुपारी किलिंग, फायरिंग, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर प्रकृति के दर्जनों प्रकरण लम्बित
– राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश पुलिस को थी तलाश
धौलपुर. धौलपुर पुलिस की ओर से चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीपÓ अभियान रंग लाने लगा है। पुलिस ने डकैत मुकेश ठाकुर गिरोह के दो सक्रिय अन्तराराज्यीय दो इनामी डकैतों को दबोचा है। गिरफ्तार किए गए दोनों डकैतों पर राजस्थान व उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से 90-90 हजार रूपए का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस ने गिरफ़्तार किए डकैतों ने दो देसी कट्टा 315 बोर व 24 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत ने बताया कि डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के दो सक्रिय सदस्य इनामी बदमाश अजीत पुत्र राजकुमार ठाकुर निवासी रतनपुर थाना बसेड़ी तथा रविन्द्र उर्फ मोनी जाट पुत्र देशराज निवासी नगलादानी थाना सैंपऊ को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि विगत कई दिनों से जिला पुलिस, डीएसटी, कमाण्डो टीम आदि को शामिल करते हुए मुकेश गिरोह के समस्त सदस्यों के संबंन्ध में आसूचना संकलित कर धर-पकड की एक सुनियोजित रणनीति तैयार कर की गई। इसमें गिरोह का पूरा डाटाबेस तैयार कर गिरोह के ठिकाने, सहयोगी, शरण स्थल और शरणदाता चिन्हित किए गए। साईबर सेल एवं मुखबिरों के माध्यम से महत्वपूर्ण आसूचना संकलित कर आमस्मिक रूप से इनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ समुचित समन्वय स्थापित कर सतत् रूप से इनकी गिरोह के सदस्यों की धर-पकड़ के लिए जहां-जां इनके मिलने की संभावना थी, ऐसे दुर्गम बीहड, गांव, चम्बल व डांग इलाकों में सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। इसी कॉम्बिंग अभियान के अन्तर्गत ये दोनों अपराधियों को पुलिस ने दबोचे गए।
90-90 हजार के इनामी है दोनों आरोपी
एसपी शेखावत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को 90-90 हजार रूपए के इनामी है। गिरफ्तार अजीत व मोनी जाट पर जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर की ओर से 5-5 हजार रूपए, पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर की ओर से 10-10 हजार रूपए, 25-25 हजार रूपए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा एवं 50-50 हजार रूपए पुलिस महानिरीक्षक आगरा की ओर से इनाम घोषित किया गया था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजीत ठाकुर पर जिले के अलावा पड़ोसी प्रदेश के आगरा जिले में अपराधिक वारदातों के 17 अपराधिक मामले दर्ज है, जबकि रविन्द्र उर्फ मोनी जाट पर 8 अपराधिक मामले दर्ज है।
कई अपराधिक वारदातों में शामिल थे आरोपी
एसपी शेखावत ने बताया कि डकैत अजीत व मोनी जाट की ओर से वाहन लूट, पुलिस पर फायरिंग, पेट्रोल पम्प पर फायरिंग, आगरा के इरादतनगर में बैंक लूट, सुपारी लेकर होटल के मालिक रजत मित्तल पर जान लेवा फायरिंग करने, बालिका पर फायरिंग कर घायल करने, आगरा में व्यापारी की हत्या की सुपारी लेने, सुरक्षाकर्मी के राइफल छीनने, भरतपुर धौलपुर हाइवे लूट की वारदात, बड़ी चोरी की वारदात करने जैसी वारदातों के करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। जिला पुलिस की ओर से माह में चलाए गए अभियान के तहत 43 डकैत व बदमाशों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। इसमें अधिकांश बदमाश डकैत मुकेश ठाकुर गिरोह के सक्रिय सदस्य है।
इन पुलिसकर्मियों की रही भूमिका
गिरफ्तार किए गए दोनों डकैतों के पकडऩे में शहर पुलिस उपाधीक्षक प्रवेन्द्र महला, सैपऊ थाना प्रभारी परमजीत सिंह, डीएसटी प्रभारी लोकेन्द्र सिंह, साइबर टीम के राजकुमार, भूरा, नीरज कुमार थाना सदर के हैड कांस्टेबल गोपाल सिंह, थाना मनियां के हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार, आएसी कमाण्डो गजेन्द्र सिंह, सैप ऊ थाने के कांस्टेबल बंटी सिंह व सुभाष की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आईजी पहुंचे धौलपुर, की सराहना
भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार खमेसरा मंगलवार को धौलपुर पहुंचे। यहां दोनों डकैतों की गिरफ्तार को लेकर जिला पुलिस टीम की सराहना की। साथ ही इस प्रकार के ऑपरेशन को जारी रखते हुए फरार चल रहे डकैत मुकेश व उसके अन्य साथियों को पकडऩे की बात कही।

Home / Dholpur / मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय अन्तराराज्यीय 90-90 हजार के दो इनामी डकैत गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो