scriptHealth News: मक्का खाने से दूर होती हैं कई बीमारियां, ऐसे करें इस्तेमाल | Health News: Many diseases will be removed by eating maize | Patrika News
डाइट फिटनेस

Health News: मक्का खाने से दूर होती हैं कई बीमारियां, ऐसे करें इस्तेमाल

Health News: भुट्टे के दानों यानी मक्का या कॉर्न में स्वास्थ्यरक्षक पदार्थ होते हैं जो सेहत को संवारने का काम करते हैं। जानते हैं इनके बारे में।

Jul 29, 2021 / 10:41 pm

Deovrat Singh

health news
Health News: भुट्टे के दानों यानी मक्का या कॉर्न में स्वास्थ्यरक्षक पदार्थ होते हैं जो सेहत को संवारने का काम करते हैं। जानते हैं इनके बारे में।

कोलेस्ट्रॉल: विटामिन-सी, बायोफ्लेवोनॉयड, कैराटेनॉयड और फाइबर की प्रचुरता से मक्का कोलेस्ट्रॉल कम करता है। धमनियों में रुकावट को समाप्त कर हृदय को स्वस्थ बनाता है। कैंसर: इसमें एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनॉयड होते हैं जो कैंसर का खतरा घटाते हैं। कॉर्न में फेसलिक एसिड है जो बे्रस्ट व लिवर के ट्यूमर के आकार को कम करता है।

यह भी पढ़ें

तेजी से वजन का घटना भी हैं गंभीर बीमारी का संकेत

त्वचा : विटामिन-ए और सी व एंटीऑक्सीडेंट होने से मक्का झुर्रियां होने से रोकता है। आंखें: कॉर्न में बीटा कैरोटीन (विटामिन-ए) होता है जो आंख संबंधी समस्याओं को घटाता है। एनर्जी: कार्बोहाइड्रेट की प्रचुरता के कारण यह ऊर्जा का स्रोत है।

यह भी पढ़ें

बदलते मौसम के साथ बीमारियों से बचने के लिए जरूर अपनाए ये उपाय

कब्ज: इसमें फाइबर होता है जो मलाशय या कोलन में जमा गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है।

एनीमिया : आयरन का स्रोत है मक्का। उबली मक्का खाने से एनीमिया यानी रक्त की कमी दूर होती है। मक्का में विटामिन-बी और फोलिक एसिड होता है जो गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद होता है।

Home / Health / Diet Fitness / Health News: मक्का खाने से दूर होती हैं कई बीमारियां, ऐसे करें इस्तेमाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो