scriptशंखपुष्पी का रस याददाश्त करे तेज, अल्सर से दिलाए छुटकारा | shankhpushpi juice may boost your memory power | Patrika News
डाइट फिटनेस

शंखपुष्पी का रस याददाश्त करे तेज, अल्सर से दिलाए छुटकारा

अल्सर, एसिडिटी, हाई ब्लड प्रेशर, याददाश्त में कमी, गुस्सा, चिड़चिड़ापन और तनाव जैसी समस्याओं में शंखपुष्पी फायदेमंद होती है

जयपुरFeb 09, 2019 / 03:25 pm

युवराज सिंह

windbeed

शंखपुष्पी का रस याददाश्त करे तेज, अल्सर से दिलाए छुटकारा

शंखपुष्पी एक प्रकार की जड़ी-बूटी है जो सामान्य तौर पर गर्म और नमी वाले इलाकों में ज्यादा पाई जाती है। इसकी हरी पत्तियों और फूलों से बने पाउडर व रस का प्रयोग कई रोगों में लाभदायक होता है।आइए जानते हैं इसके फायदाें के बारे में :-
बीमारियां : अल्सर, एसिडिटी, हाई ब्लड प्रेशर, याददाश्त में कमी, गुस्सा, चिड़चिड़ापन और तनाव जैसी समस्याओं में शंखपुष्पी फायदेमंद होती है। इसके इस्तेमाल से एकाग्रता भी बढ़ती है।

उपयोग : इसकी पत्तियों से तैयार रस सुबह खाली पेट ठंडे दूध और मिश्री के साथ लेने से एकाग्रता बढ़ती है, अल्सर व एसिडिटी में लाभ होता है। डायबिटीज के मरीज इसमें मिश्री न मिलाएं।
ये भी उपयोगी
– इसकी सूखी पत्तियों का पाउडर सुबह खाली पेट ठंडे दूध और मिश्री के साथ लेने से गुस्सा, चिड़चिड़ापन, तनाव और बेचैनी दूर होती है।

– शंखपुष्पी के फूलों से तैयार रस का प्रयोग आयुर्वेद में सिरप के रूप में किया जाता है। इसका रस और पाउडर परचून की दुकान पर भी मिल जाता है।

Home / Health / Diet Fitness / शंखपुष्पी का रस याददाश्त करे तेज, अल्सर से दिलाए छुटकारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो