scriptसब्जियों के छिलके भी आपकी सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानें इनके बारे में | Vegetable peels are also beneficial for your health | Patrika News
डाइट फिटनेस

सब्जियों के छिलके भी आपकी सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानें इनके बारे में

सब्जियों के छिलकों में ऐसी पौष्टिकता होती है, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में-

Dec 03, 2018 / 04:33 pm

विकास गुप्ता

vegetable-peels-are-also-beneficial-for-your-health

सब्जियों के छिलकों में ऐसी पौष्टिकता होती है, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में-

सब्जियों के छिलकों में ऐसी पौष्टिकता होती है, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में-

आलू : आलू के छिलके में मौजूद फाइबर की अधिक मात्रा कब्ज, हृदय रोग और टाइप टू डायबिटीज जैसी बीमारियों से बचाती है। इसमें मौजूद पोटेशियम निम्न रक्तचाप में फायदेमंद होता है, इसलिए आलू को अच्छी तरह से धोकर बिना छीले ही सब्जी, चिप्स या फ्रेंच फ्राइज बना सकते हैं।

मटर : मटर के छिलकों की पतली परत उतारकर आलू के साथ सब्जी बनाएं। इस सब्जी को खाने से पेट साफ होता है और त्वचा भी चमकदार होती है।

पालक : पालक की डंडियों को फेंके नहीं। इसे मटर के ताजे छिलकों और हरे धनिए के साथ मिलाकर सूप बनाएं। ये सूप गर्भवती महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा आयरन होता है।

शलजम : शलजम के छिलकों को उबले आलू और बेसन में मिलाकर कोफ्ते बनाकर खाएं, इससे पेट साफ होता है और बवासीर की समस्या में भी आराम मिलता है।

करेला : इसके छिलकों को निचोड़कर नमक और हल्दी लगाकर एक घंटे तक धूप में सुखाएं और बाद में तलकर खाएं। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

Home / Health / Diet Fitness / सब्जियों के छिलके भी आपकी सेहत के लिए हैं फायदेमंद, जानें इनके बारे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो