scriptआनंद उत्सव के तहत खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन | Events of sports competitions under Anand Utsav | Patrika News
डिंडोरी

आनंद उत्सव के तहत खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

आनंद उत्सव के तहत चल रही प्रतियोगितायें

डिंडोरीJan 18, 2019 / 10:24 pm

ayazuddin siddiqui

Events of sports competitions under Anand Utsav

Events of sports competitions under Anand Utsav

अमरपुर। रानी अवंतीबाई उत्कृष्ट विद्यालय अमरपुर प्रागंण में शासन के निर्देशानुसार आनंद उत्सव के तहत मनोरंजक खेल का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद शाहिद तुर्क, प्रदीप बनवासी, विशिष्ट अतिथि सुरेश चंद्रौल, संदीप शाह, हरि धुर्वे, बलराम राजपूत, कार्यक्रम के व्यवस्थापक ग्राम पंचायत अमरपुर सचिव अमरदास सोनवानी, शेख अमजद खान रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहिद तुर्क ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन के लिए बेहद जरूरी है। गांव की प्रतिभाएं देश में विभिन्न खेलों के माध्यम से अपनी कला कौशल दिखा रही है। समस्याओं के बीच भी बेहतर लगन व निष्ठा से मंजिल को हासिल किया जा सकता है और आज के भाग दौड़ भरे परिवेश में आनन्द उत्सव के तहत मनोरंजक खेलों का आयोजन हमारे स्वास्थ्य के लिए हितकर है। इस आयोजन से परम्परागत खेलों और मनोरंजन के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है।
छात्राओं को किया गया परुस्कृत
100 मीटर दौड़ में बालक माध्यमिक शाला से अमर कुमार बनवासी प्रथम गंगा राम बनवासी द्वितीय अजय कुमार बनवासी तृतीय बालिका माध्यमिक शाला से कुमारी श्याम कुमारी धुर्वे कुमारी जहिला यादव द्वितीय और कुमारी मधु यादव तृतीय 200 मीटर दौड़ में बालक माध्यमिक शाला से कुमारी भुवनेश्वरी पट्टा प्रथम कुमारी विमला मलगाम व्दितीय और कुमारी कुशूम उद्दे तीसरा स्थान मिला। इसी प्रकार से बालिका रस्सी कस्सी में कुमारी बालिका जूनियर वर्ग संजीता आर्मो ग्रुप कक्षा आठवीं प्रथम बालक रस्सा कस्सी में विजय कुमार धुर्वे ग्रुप कक्षा आठवी प्रथम, बालक कबड्डी में कक्षा 12वी शिवकुमार ग्रुप प्रथम, बालिका कबड्डी में संध्या मरावी ग्रुप प्रथम स्थान प्राप्त किया। आज कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि शाहिद तुर्क, प्रदीप वनवासी, संदीप शाह प्रभारी प्रचार्य गुलाब ठाकुर के द्वारा खेल में प्रथम आये छात्र -छात्रों को मेडल और दूसरा, तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन से परम्परागत खेलों और मनोरंजन के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है।

Home / Dindori / आनंद उत्सव के तहत खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो