scriptदो पक्षों में वाहन चालन को लेकर लड़ाई | Fighting on driving in two sides | Patrika News
डिंडोरी

दो पक्षों में वाहन चालन को लेकर लड़ाई

एक पक्ष ने रूपए फाडऩे का तो दूसरे ने छीनने का लगाया आरोप

डिंडोरीJan 21, 2019 / 05:17 pm

ayazuddin siddiqui

bangladeshi

Fighting on driving in two sides

डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत कूड़ा में रविवार को वाहन चालन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर मारपीट करने में और नोट फाडऩे एवं छीनने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में लिखित शिकायत की है। लिखित शिकातय करते हुए प्रीतम पिता पुहुप सिंह निवासी कूड़ा आरोप लगाया है कि काम से वापस लौट कर खाना खाने के बाद गांव में ही एक दूकान पर बैठा था। इसी दौरान तूफान वाहन क्रमांक एमपी 52 टीए 0117 ने सवार होकर सोनू पिता ओंमकार, रिंकू पिता रामनाथ, रति पिता अनूपराम एवं विजय पिता गुड्डू परमार सभी निवासी कूड़ा पीछे से आकर अचानक हमला बोल कंधे में रखे गमछा का फंदा लगा जमीन में गिरा दिये और मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिये। जेब में रखे दस-दस के दो नोट भी फाड़ दिये मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए कह रहे थे कि जिस दिन कूड़ा से डिंडोरी के बीच मार्ग में मिलोगे वाहन चढ़ा देंगे। वहीं ओंमकार सिंह परमार ने प्रीतम सिंह पिता कालू राम एवं विवेक सिंह पिता दूल सिंह निवासी कूड़ा के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि उसके पास तूफान वाहन में जिसका परमिट घाना घाट से समनापुर तक का है लेकिन मेरे वाहन के परमिट टाइम में अपना वाहन ड्राईवर प्रीतम से चलवाता है मना करने पर गाली गलोज और मारपीट करने पर तैयार रहता है। मेरे वाहन का चालक बिहारी ंिसह है और कंडक्टर देवेन्द्र सिंह परमार है। जब वाहन समनापुर से आ रहा था इसी दौरान प्रीतम और विवेक ने वाहन रोक कर कंडेक्टर देवेन्द्र से 1 हजार रूपए छीन लिए जब मुझे जानकारी लगी और पैसे वापस मांगने पहुंचा तो मेरे साथ मारपीट किये है।
वैन की टक्कर से बाइक सवार घायल
डिंडोरी। सिटी कोतवाली अंतर्गत सुबह लगभग 8 बजे लापरवाह वैन चालक ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिसमें सवार दो लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक ईश्वरनाथ पिता लक्ष्मी नाथ 35 साल निवासी जोगी टिकरिया अपने किरायेदार के साथ बाइक में सवार हो डिंडोरी आ रहे थे। इसी दौरान सुब्बखार में तेजरफ्तार वेन चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दिया। घायलों ने इसकी शिकायत पुलिस को की है।

Home / Dindori / दो पक्षों में वाहन चालन को लेकर लड़ाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो