scriptचिटफण्डी कंपनी से वापस दिलाई डेढ़ लाख से ज्यादा राशि | More than one and a half lakh rupees got back from chit fund company | Patrika News
डिंडोरी

चिटफण्डी कंपनी से वापस दिलाई डेढ़ लाख से ज्यादा राशि

पैसे ऐंठने वाली कंपनियों पर पुलिस ने कसी नकेल

डिंडोरीAug 30, 2021 / 10:55 pm

shubham singh

More than one and a half lakh rupees got back from chit fund company

More than one and a half lakh rupees got back from chit fund company

डिंडोरी. ग्रामीणों को प्रलोभन देकर उनके पैसे ऐंठने वाली चिटफण्ड कंपनियों पर पुलिस नकेल कसना प्रारंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले का प्रभार लेते ही समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर उन्हें अपने थानों में चिटफण्ड कंपनियों के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों में हितग्राहियों को कंपनी एवं उनके एजेंटो से समन्वय कर निवेशित राशि लौटवाने निर्देशित किया गया था। एसपी के निर्देशों का प्रभाव सप्ताह भर में ही दिखने लगा और सप्ताह के अंदर ही थाना प्रभारियों द्वारा निवेशित राशि 1 लाख 69 हजार 680 रुपए निवेशकों को लौटा दी गई। थाना प्रभारी शाहपुर कार्यवाहक निरीक्षक विजय पाटले द्वारा कंपनी के एजेंट अनूप सिंह परस्ते द्वारा हितग्राही सियाराम के11 हजार160 रुपए, सुग्रीव सिंह के 25000 एवं15000 मनोहर सिंह के 10000 एवं 25000 थाना शाहपुर से कुल राशि 88 हजार 360 रुपए वापस दिलवाया गया। इसी प्रकार थाना समनापुर में एक हितग्राही को 30000 रुपए , 2 हितग्राहियों को 2800 ,एक हितग्राही को 10000 कुल 4 हितग्राहियों को 42 हजार 800 रुपए वापस दिलवाये गये। वहीं 30 अगस्त को थाना प्रभारी करंजिया कार्यवाहक निरीक्षक हरिशंकर तिवारी द्वारा 10 निवेशको रेखा मरावी को 1200 रुपए, मंगलसिह मरावी को 6000, कलावती धुर्वे को 1200,महासिंह धुर्वे को 1200, रिमला मरावी को 2400, सरवन मरावी को 12000, चन्दवती श्याम को 5520, फूलचन्द यादव को 3600, तुलसी बाई को 2400, कृपाल सिह को 3000 रुपए एजेन्ट गोलनदास निवासी सुनादादर थाना गाडासरई से कुल रकम 38 हजार 520 रुपए वापस कराये गये। एसपी अमित कुमार ने बताया कि उनके द्वारा जिले में विभिन्नकम्पनियों के विरूद्ध पंजीबद्ध प्रकरणों एवं प्राप्त शिकायतो की लगातार समीक्षा की जाकर हितग्राहियों के अधिक से अधिक पैसे लौटाने का प्रयास जारी रहेगा।

Home / Dindori / चिटफण्डी कंपनी से वापस दिलाई डेढ़ लाख से ज्यादा राशि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो