scriptगड्ढ़े में तबदील सड़क | Pit transformed road | Patrika News
डिंडोरी

गड्ढ़े में तबदील सड़क

ठेकेदार नही करा रहा मरम्मत

डिंडोरीAug 18, 2019 / 11:11 pm

ayazuddin siddiqui

Pit transformed road

गड्ढ़े में तबदील सड़क

मेहंदवानी. मुख्यालय मेहंदवानी से सुरज पुरा जंक्शन तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बना मार्ग महज 18 माह में ही गड्ढ़े में तब्दील हो गई है। लगभग 3 किमी लंबे मार्ग में जगह-जगह गड्ढ़े हो गए हैं। जिससे वाहन चालको को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्ञात हो कि सड़क निर्माण की अवधि से आगामी 5 वर्षों तक मार्ग के रख रखाव की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की होती है। बताया जाता है कि ठेकेदार स्थानीय व्यक्ति है जिसके कारण वह मनमानी कर रहा है और मार्ग के रख रखाव में ध्यान नहीं दे रहा है। जबकि म.प्र. शासन ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पैकेज क्रमांक एमपी 12 एमटीएन 40 के तहत आगामी पांच वर्षों तक रख रखाव के लिए 30.82 लाख रुपये जारी किए हैं। इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा अभी तक मार्ग का मरम्मत नहीं कराया गया है जिससे आम जनता परेशान हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बने इस मार्ग से प्रतिदिन मेहंदवानी सेचकदेही, खिन्हां रिपटा, बबलिया, नारायणगंज, निवास, जबलपुर मंडला के लिए दर्जन भर बस चलती हैं। वहीं प्रतिदिन आधा सैकड़ा छोटे बड़े वाहन चलते हैं। जिन्हे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इस मार्ग पर पूर्व में भी बदहाल सड़क के चलते दुर्घटनाएं हो चुकी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बरसात के पूर्व सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई है जिसके कारण यह मार्गऔर ज्यादा बदहाल हो चुका है। संबंधित अधिकारी भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

Home / Dindori / गड्ढ़े में तबदील सड़क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो