scriptडायबिटीज का खतरा बढ़ा सकती है एंटीबायोटिक | antibiotics can increase diabetes risk | Patrika News
रोग और उपचार

डायबिटीज का खतरा बढ़ा सकती है एंटीबायोटिक

एक शोध के अनुसार अधिक एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन से टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है

जयपुरMar 19, 2019 / 06:45 pm

युवराज सिंह

antibiotics

डायबिटीज का खतरा बढ़ा सकती है एंटीबायोटिक

कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी में हुए शोध के अनुसार अधिक एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन से टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। इस शोध में जिन लोगों को 15 वर्षों या उससे अधिक समय तक एंटीबायोटिक दवाएं लेने की सलाह दी गई उन्हें अन्य लोगों की तुलना में टाइप-2 डायबिटीज होने का खतरा 53 प्रतिशत अधिक था।
अध्ययन के लिए लगभग दो लाख एेसे मरीजों को शामिल किया गया जो 15 सालों से भी अधिक समय से एंटीबायोटिक ले रहे थे और 13 लाख एेसे लोगों को भी इसका आधार बनाया गया जिन्हें डायबिटीज नहीं थी। स्टडी में डायबिटीज होने का रिस्क उन लोगों में अधिक पाया गया जिन्हें एंटीबायोटिक दवाएं दी गई थीं। यह शोध भारत के लिए महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यहां डायबिटीज के मरीज अधिक हैं।
बुखार, खांसी या जुकाम होने पर एंटीबायोटिक्स से परहेज करना चाहिए। इनका बार-बार इस्तेमाल करने से डायबिटीज का खतरा 53 फीसदी तक बढ़ जाता है।दुनियाभर में सबसे ज्यादा डायबिटीज के मरीज भारत में हैं। ऐसे में हमें एंटीबायोटिक्स पर काफी गंभीरता से विचार करना होगा।

Home / Health / Disease and Conditions / डायबिटीज का खतरा बढ़ा सकती है एंटीबायोटिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो