scriptये उपाय कर मुंहासों से पाएं निजात | Find these solutions and get rid of acne | Patrika News
रोग और उपचार

ये उपाय कर मुंहासों से पाएं निजात

सिबेसियस ग्लैंड हमारी त्वचा के नीचे होती है और इससे मिलने वाला ऑयल त्वचा को नमी देती है। इसके ज्यादा एक्टिव होने से ऑयल की चिपचिपाहट रोम छिद्र को बंद कर देती है और बैक्टीरिया पनपते हैं।

जयपुरJun 11, 2019 / 10:43 am

Jitendra Rangey

pimple

ये उपाय कर मुंहासों से पाएं निजात

…और बैक्टीरिया पनपते हैं
सिबेसियस ग्लैंड हमारी त्वचा के नीचे होती है और इससे मिलने वाला ऑयल त्वचा को नमी देती है। इसके ज्यादा एक्टिव होने से ऑयल की चिपचिपाहट रोम छिद्र को बंद कर देती है और बैक्टीरिया पनपते हैं। जिनसे मुहांसे होते हैं। साथ ही त्वचा में टॉक्सिक तत्त्व अधिक जमा होने पर भी त्वचा में विकार पैदा होते हैं व मुहांसे हो जाते हैं।
बचाव: आयरन-जिंक से भरपूर सोयाबीन, साबुत अनाज, सूखे मेवे, हरी पत्तेदार सब्जियां व फल खाएं। केमिकलयुक्त मेकअप के इस्तेमाल से बचें। प्रोसेस्ड फूड, कॉफी, चाय आदि से परहेज करें।
– सोने से पहले नींबू के रस को रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं या जहां-जहां मुंहासे हो रहे हैं वहां लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।

– आप नींबू के रस में दालचीनी पाउडर का पेस्ट बना कर भी लगा सकती हैं। इसे रात भर पिंपल्स पर लगे रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें।
– पिंपल वाले एरिया में शहद लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से अच्छी तरह से त्वचा को धो लें।

Home / Health / Disease and Conditions / ये उपाय कर मुंहासों से पाएं निजात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो