scriptकोरोना वायरस वैक्सीन जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाने के प्रबंध कर रहा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय | Health Ministry is arranging for the delivery of corona virus vaccine | Patrika News
रोग और उपचार

कोरोना वायरस वैक्सीन जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाने के प्रबंध कर रहा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में वैक्सीन लगाने में सहायता के लिए 28,000 से अधिक कोल्ड चेन पॉइंट्स, 700 से अधिक रेफ्रिजरेटर वैन और 70,000 से अधिक वैक्सीनेटर हैं।

नई दिल्लीNov 04, 2020 / 06:26 pm

विकास गुप्ता

कोरोना वायरस वैक्सीन जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाने के प्रबंध कर रहा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस वैक्सीन जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाने के प्रबंध कर रहा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली भारत में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 46,253 नए संक्रमण और 514 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनके साथ बुधवार को देश में कुल आंकड़े 83,13,876 हो गए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी। भारत में मंगलवार को कोरोनावायरस के 38,310 मामले दर्ज होने के बाद अगले दिन थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित किया कि देश में वैक्सीन लगाने में सहायता के लिए 28,000 से अधिक कोल्ड चेन पॉइंट्स, 700 से अधिक रेफ्रिजरेटर वैन और 70,000 से अधिक वैक्सीनेटर हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, “हमने उन्हें पहले ही यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन कार्यक्रम के तहत प्रयोग किया है और उनका प्रयोग कोविड वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन में किया जाएगा।” दिल्ली में मंगलवार को 6,725 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जो राजधानी में दर्ज किए गए अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। इन आंकड़ों के साथ दिल्ली में कुल मामले 4,03,096 तक पहुंच गए।

महाराष्ट्र अभी भी 44,248 मौतें सहित कुल 16,92,693 मामलों के साथ सबसे प्रभावित राज्य है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है। दर्ज किए गए कुल कोविड-19 मामलों में से फिलहाल 5,33,787 सक्रिय हैं, वहीं 76,56,478 को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 1,23,611 महामारी के खिलाफ लड़ाई हार गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि देश में रिकवरी दर जहां 92.09 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने मंगलवार को एक ही दिन में 12,09,609 सैंपल टेस्ट किए, जिनके साथ अब तक कुल 11,29,98,959 सैंपल की जांच की जा चुकी है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 4.73 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि मौतें 12,11,990 से अधिक हो गई हैं।

Home / Health / Disease and Conditions / कोरोना वायरस वैक्सीन जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचाने के प्रबंध कर रहा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो