रोग और उपचार

Health News: खांसी, जुकाम को बार-बार दबाने से बढ़ता है अस्थमा का खतरा

Health News: स्थमा या दमा वह स्थिति है जिसमें फेफड़ों से हवा का आवागमन करने वाली नलियां सिकुड़ जाती हैं और उनमे सूजन आ जाती है जिससे लगातार खांसी, सांस लेने में तकलीफ या सीटी की आवाज व कमजोरी आदि हो जाती हैं। अस्थमा में फेफड़ों की कार्यक्षमता में भी कमी आ जाती है।

Jul 26, 2021 / 10:09 pm

Deovrat Singh

Health News: स्थमा या दमा वह स्थिति है जिसमें फेफड़ों से हवा का आवागमन करने वाली नलियां सिकुड़ जाती हैं और उनमे सूजन आ जाती है जिससे लगातार खांसी, सांस लेने में तकलीफ या सीटी की आवाज व कमजोरी आदि हो जाती हैं। अस्थमा में फेफड़ों की कार्यक्षमता में भी कमी आ जाती है।

यह भी पढ़ें

कई बीमारियों का संकेत हो सकती है खांसी, ऐसे करें घरेलु उपचार

बच्चों में उपरोक्त लक्षणों के साथ दौड़ने-भागने में होने वाली खांसी भी अस्थमा का लक्षण हो सकती है। यह रोग आजकल बच्चों में एक बड़ी समस्या है जो खांसी, जुकाम को बार-बार दबाने से होता है। होम्योपैथिक दवाओं व परहेज से इसे ठीक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाता है राइस स्क्रब, ऐसे करें तैयार

परहेज : मैदे से बनी चीजें व फास्ट फूड न खाएं। बच्चों को चॉकलेट न दें। हरी सब्जियों से बने सूप व अन्य गर्म तरल पदार्थो का सेवन अधिक करें। ठंडी व खट्टी चीजों को प्रयोग में न लें। सर्द हवाओं और धूल-मिट्टी से बचें। बिल्ली, कुत्ता आदि पालतू जानवरों से दूरी बनाए रखें। परफ्यूम, धुआं व फिनाइल आदि से दूर रहें। इस रोग में विशेषज्ञ मरीज के लक्षणों के आधार पर इलाज करते हैं।

यह भी पढ़ें

सात सुपर फूड जो आपकी सेहत को देंगे प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व, बीमारियां भी रहेंगी कोसों दूर



Home / Health / Disease and Conditions / Health News: खांसी, जुकाम को बार-बार दबाने से बढ़ता है अस्थमा का खतरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.