scriptस्टेम सेल्स ने जगार्इ उम्मीद गुर्दे की समस्या से मिल सकता है छुटकारा | stem cell Hope to get rid of kidney donation problem | Patrika News
रोग और उपचार

स्टेम सेल्स ने जगार्इ उम्मीद गुर्दे की समस्या से मिल सकता है छुटकारा

जापान में शोधकर्ताओं के एक दल ने कुछ डोनर स्टेम सेल्स (मूल कोशिकाओं) से चूहों में गुर्दे का विकास किया है

Feb 07, 2019 / 12:34 pm

युवराज सिंह

stem cell

स्टेम सेल्स ने जगार्इ उम्मीद गुर्दे की समस्या से मिल सकता है छुटकारा

जापान में शोधकर्ताओं के एक दल ने कुछ डोनर स्टेम सेल्स (मूल कोशिकाओं) से चूहों में गुर्दे का विकास किया है, जिसके बाद इस बात की उम्मीद जगी है कि इस तरह गुर्दे का विकास किया जा सकता है, जिसे दुनिया में गुर्दा दाताओं की कमी की समस्या से निजात मिल सकती है।
अगले पखवाड़े नेचर कम्यूनिकेशन जर्नल में प्रकाशित होने वाले इस शोध के नतीजों के अनुसार, विकसित किए गए नए गुर्दे काम करते हुए प्रतीत होते हैं, बशर्ते इस संकल्पना की वैधता का प्रमाण मिले कि इसका इस्तेमाल पशुओं के भीतर मानव गुर्दे को विकसित करने में किया जा सकता है।
गुर्दा रोग से पीड़ित जो मरीज अंतिम अवस्था में हैं, उनके लिए गुर्दा प्रत्यारोपण ही एकमात्र उम्मीद है, जिससे वे अपनी शेष जिंदगी जी सकते हैं। लेकिन अनेक मरीज गुर्दा प्रत्यारोपण नहीं करवा पाते हैं, क्योंकि दुनिया में गुर्दा दानकर्ताओं का काफी अभाव है।
शोधकर्ता मानव शरीर के बाहर स्वस्थ अंग विकसित करने की विधि तैयार करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।इसी विधि से चूहे का अग्नाशय तैयार करने में उनको आशावादी परिणाम मिले हैंं।
जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर फिजियोलोजिकल साइंसेज के शोधकर्ताओं ने इस बात की जांच करने का फैसला किया है कि क्या इस विधि का इस्तेमाल मानव गुर्दा तैयार करने में किया जा सकता है।
विश्वविद्यालय के मासूमी हिराबायाशी ने कहा, ”हमारे नतीजों से इस बात की पुष्टि होती है कि गुर्दा बनाने में इंटरस्पेशिफिक ब्लास्टोसिस्ट कंप्लीमेंटेशन एक व्यावहारिक विधि है।

Home / Health / Disease and Conditions / स्टेम सेल्स ने जगार्इ उम्मीद गुर्दे की समस्या से मिल सकता है छुटकारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो