डूंगरपुर

नकली शराब फेक्ट्री का मुख्य सूत्रधार उपसरपंच पुत्र गिरफ्तार, सलूम्बर से दबोचा

आसपुर थाना क्षेत्र के गोल गांव में नकली शराब फेक्ट्री पकडऩे के बहुचर्चित मामले में आखिरकार पुलिस ने गुरुवार को मुख्य सूत्रधार उपसरपंच पुत्र धर्मेंद्र उर्फ बल्लू पुत्र गोपाल मेहता को गिरफ्तार कर लिया।

डूंगरपुरOct 17, 2019 / 06:39 pm

Kamlesh Sharma

डूंगरपुर। आसपुर थाना क्षेत्र के गोल गांव में नकली शराब फेक्ट्री पकडऩे के बहुचर्चित मामले में आखिरकार पुलिस ने गुरुवार को मुख्य सूत्रधार उपसरपंच पुत्र धर्मेंद्र उर्फ बल्लू पुत्र गोपाल मेहता को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि 12 अक्टूबर को गोल में उपसरपंच गोपाल मेहता के मकान में नकली शराब फेक्ट्री का भण्डाफोड़ दिया था। इस दौरान गोपाल तथा उसका पुत्र धर्मेंद्र मौके से भाग निकले थे।
उनकी गिरफ्तार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। साइबर सेल की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस करने की कवायद चल रही थी, लेकिन वह बार-बार छिपने की जगह बदल रहा था। गुरुवार को मुखबिर तंत्र की सूचना पर सादा वस्त्रधारी पुलिस दल ने सलूम्बर सेरिया व अदकालिया के पहाड़ों व जंगलों में काफी तलाश की, तब कहीं जाकर सलूम्बर में उसे गिरफ्तार किया।
उपसरपंच के घर पर नकली शराब बनाने की फेक्ट्री पकड़ी, पेकिंग मशीनें, ब्रांडेड शराबों के लेबल, दो कारें जब्त

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। नकली शराब निर्माण कार्य में कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना है।
यह मिला था मौके पर
पुलिस के अनुसार मकान से पेकिंग मशीन, दो ड्रमों में भरी कुल 310 लीटर स्प्रीट निर्मित नकली शराब, दो ड्रम व एक जरिकेन में कुल 275 लीटर स्प्रीट, कई महंगे ब्राण्ड के लेबल लगी 78 कर्टन नकली अंग्रेजी शराब, बोतलों पर ढक्कन सील करने की प्रेशर मशीन, टेप लगाने की दो रॉल मशीन, प्लास्टिक रोल टेप, एल्कोहल नापने के तीन मीटर, दो प्लास्टिक के कट्टों में विभिन्न ब्रांड की खाली बोतलें, अलग-अलग ब्रांड की शराब के स्टीकर, कवर, गत्तों के कर्टन आदि बड़ी मात्रा में बरामद हुए थे। पुलिस के मौके से दो कारें तथा एक मोटरसाइकिल भी जब्त की।

Home / Dungarpur / नकली शराब फेक्ट्री का मुख्य सूत्रधार उपसरपंच पुत्र गिरफ्तार, सलूम्बर से दबोचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.