डूंगरपुर

सर्दी-जुकाम के मरीज को झोलाछाप ने लगाए दो इंजेक्शन, कुछ देर बाद ही हो गई मौत, हंगामा…

झोलाछाप ( Jholachap Doctor ) की क्लीनिक एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। बुधवार सुबह यहां क्लीनिक पर झोलाछाप के इलाज के बाद युवक की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ( Dungarpur Police ) ने क्लीनिक संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार ( Fake Doctor Arrested ) कर लिया है।

डूंगरपुरJan 29, 2020 / 09:12 pm

abdul bari

Youth Dies To Treatment Of Jholachap : Death By Treatment Of Jholachap

डूंगरपुर.
सीमलवाड़ा कस्बे के बस स्टैंड परिसर में चल रही झोलाछाप ( Jholachap Doctor ) की क्लीनिक एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। बुधवार सुबह यहां क्लीनिक पर झोलाछाप के इलाज के बाद युवक की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ( Dungarpur Police ) ने क्लीनिक संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार ( Fake Doctor Arrested ) कर लिया है।
यह हुई घटना ( Dungarpur Crime News )

थानाधिकारी दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि गडा गोकल निवासी प्रेमशंकर पुत्र रामा डेण्डोर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि प्रार्थी का छोटा भाई टेकचंद उर्फ टेक्शन (32) पुत्र रामा डिंडोर को मंगलवार को सर्दी जुकाम की शिकायत हुई। बुधवार को टेम्पो से सुबह 6 बजे मां हाकली, पत्नी सुरता, मौसी जानकी व हरीश पुत्र मकना के साथ सीमलवाड़ा बस स्टैंड के निकट दीपा हेल्थ केयर क्लीनिक पर इलाज के लिए लाए। सुबह 7.30 पर फोन आया कि दीपा हेल्थ केयर के मनतोष विश्वास ने बिना जांच के दो इंजेक्शन लगा दिए। इससे उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। जिसके बाद झोलाछाप ने उसे दूसरी जगह ले जाने की बात कह दी और खुद वहां से भाग निकला। क्लीनिक के बाहर ऑटो में ही मरीज की मौत हो गई।
परिजनों ने किया हंगामा

खबर मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन एकत्र हो गए। उन्होंने चिकित्सक पर गलत उपचार का आरोप लगाते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। सूचना पर एसआई कर्णवीरसिंह, कांस्टेबल गोविंदसिंह, राजेश पाटीदार, जीतमल मीणा, प्रभातीलाल, हरिश, गोपाल आदि मौके पर पहुंचे। समझाइश के बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर पोस्टमार्टम कराया।
मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बिना डिग्री इलाज कर मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने व गैरइरादतन हत्या के आरोप में चारस कला तहसील बनगांव जिला चौबीस परगना उतर वेस्ट बंगाल निवासी मनतोष पुत्र कालीपद विश्वास के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।
यह भी पढ़ें…

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंतों को बम से उड़ाने की धमकी देकर 70 लाख की फिरौती मांगी


बाइक सवार चाचा-भतीजे को वैन ने कुचला, दोनों की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

नाकाबंदी के बीच आए बजरी से लदे वाहन, पुलिस को देख ड्रायवरों के होश उड़े, ट्रैक्टर चालू हालत में छोड़ भागे…

Home / Dungarpur / सर्दी-जुकाम के मरीज को झोलाछाप ने लगाए दो इंजेक्शन, कुछ देर बाद ही हो गई मौत, हंगामा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.