दुनिया अजब गजब

गांव में एक नेत्रहीन पुलिसकर्मी, 10 साल से कोई अपराध नहीं

43 साल का हो चुका यह नेत्रहीन पुलिसकर्मी अकेला करता है पूरे गांव की हिफाजत

Jul 07, 2015 / 09:44 am

Anil Kumar

Pan Yong

बीजिंग। दक्षिण चीन में एक ऎसा भी गांव है, जहां महज एक पुलिसकर्मी की तैनाती है लेकिन 10 सालों से यहां एक भी अपराध नहीं हुआ है। सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि यह पुलिसकर्मी नेत्रहीन है। 43 वर्षीय पेन यॉन्ग अकेले होने के बावजूद पूरे गांव ही हिफाजत करते हैं और यहां कोई अपराध नहीं होता। उनके इस काम में उनकी पत्नी उनकी मदद करती है।


यह भी देखें- अमरीकी प्रोफेसर की “बॉलीवुड” स्टाइल से उड़े ऑटो वाले के होश!


अब उजाले में पहचान पाते हैं
नेत्रहीन पुलिसकर्मी यॉन्ग को 2002 में ग्लुकोमा और कैटरेक्ट की वजह से दिखाई देना कम हो गया था और अब वो सिर्फ उजाले का पहचान पाते हैं।


यह भी पढ़ें
गजब! यहां कुत्ते का भी बना दिया आधार कार्ड



पत्नी को दिया श्रेय
पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 3 प्रशासनिक गांवों के अलावा 13 छोटे गांव आते हैं जो 38 किमी के रेल ट्रैक से जुड़े हैं। लॉन्ग सफलता श्रेय उनकी 46 वर्षीय पत्नी ताओ होंगयिंग को भी जाता है जो पति को सुरक्षा जांचों के दौरान मदद करती हैं।

Home / Duniya Ajab Gajab / गांव में एक नेत्रहीन पुलिसकर्मी, 10 साल से कोई अपराध नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.