scriptलोगों की सेहत से खिलवाड़, 78 करोड़ के फिल्टर प्लांट में दिहाड़ी मजदूर अंदाज से मिलाते हैं पानी में ब्लीचिंग पाउडर | Chlorineator of Durg Municipal Corporation's Filtration Plant damage | Patrika News
दुर्ग

लोगों की सेहत से खिलवाड़, 78 करोड़ के फिल्टर प्लांट में दिहाड़ी मजदूर अंदाज से मिलाते हैं पानी में ब्लीचिंग पाउडर

नगर निगम (Nagar nigam Durg) के 78 करोड़ के अत्याधुनिक 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट का क्लोरिनेटर चार माह से खराब है। क्लोरीन गैस की बजाए अब ब्लीचिंग पाउडर और एलम से पानी (Water) का मैनुअली ट्रीटमेंट किया जा रहा है (Durg News)

दुर्गJun 24, 2019 / 12:00 pm

Dakshi Sahu

Durg nagar nigam

लोगों की सेहत से खिलवाड़, 78 करोड़ के फिल्टर प्लांट में दिहाड़ी मजदूर अंदाज से मिलाते हैं पानी में ब्लीचिंग पाउडर

दुर्ग. नगर निगम (Nagar nigam Durg) के 78 करोड़ के अत्याधुनिक 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट (Filter plant) का क्लोरिनेटर चार माह से खराब है। इसके चलते क्लोरीन गैस (Chlorine gas) की बजाए अब ब्लीचिंग पाउडर (bleaching powder) और एलम से पानी (water) का मैनुअली ट्रीटमेंट किया जा रहा है। मैनुअली ट्रीटमेंट भी वहां काम करने वाले कर्मचारी अपने अनुभव के आधार पर अंदाज से कर रहे हैं। क्योंकि निगम के पास न केमिकल इंजीनियर हैं न जानकार तकनीशियन। (Durg News)
पानी को साफ करने का काम वहां के दिहाड़ी मजदूरों के भरोसे है। वे अपने हिसाब से ब्लीचिंग पाउडर (bleaching powder) और एलम (फिटकरी) मिलाते हैं। अब बारिश के कारण पानी को साफ करने पर खास ध्यान देना जरूरी है पर निगम में लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा यह काम भी जैसा चला आ रहा है वैसा ही चल रहा है। इससे शहर में साफ पानी स्पलाई पर सवाल खड़ा हो गया है।
दो साल पहले शुरू हुआ प्लांट
इस अत्याधनिक फिल्टर प्लांट (Filter Plant) को शुरू हुए बमुश्किल 2 साल हुए हैं और अभी पूरी क्षमता से पानी सप्लाई भी शुरू नहीं हुआ है। गर्मी में हर साल पानी की समस्या को देखते हुए 2009 में फेज-टू योजना स्वीकृत किया गया। इसके तहत शहर की अगले 30 साल यानि वर्ष 2039 तक की जरूरत को ध्यान में रखकर 77 करोड़ 95 लाख से साइंस कॉलेज के सामने 42 एमएलडी का अत्याधुनिक फिल्टर प्लांट बनाया गया। निगम प्रशासन ने 2017 में प्लांट का संचालन शुरू किया। इस प्लांट में अभी से दिक्कत शुरू हो गई है। (Durg News)
Read more: 6 नालों की सफाई में 5 साल में एक करोड़ रुपए से ज्यादा हो गए खर्च, 7 साल में 4 लोगों की मौत

शुद्धता का दावा फेल
निगम प्रशासन ने 2 साल पहले फिल्टर प्लांट के निर्माण के बाद पैकेज्ड वाटर की तरह शुद्ध पानी लोगों के घरों तक पहुंचाने का दावा किया था। इसके विपरीत मैनुअली ब्लीचिंग पाउडर (bleaching powder) व एलम से ट्रीटमेंट कर पानी दिया जा रहा है। इसके चलते अब भी लोगों को अशुद्ध पानी पीना पड़ रहा है।
50 साल पुरानी पाइप
नगर निगम के अधिकतर इलाकों में 50 साल से भी ज्यादा पुरानी पाइप लाइन से पानी सप्लाई हो रही है। इस पाइप लाइन में अक्सर लिकेज अथवा फूटने की शिकायत रहती है। बारिश में ऐसे लिकेज से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
बताया जा रहा है कि फिल्टर प्लांट (Filter plant) का क्लोरीनेटर सिस्टम करीब 4 महीने से बंद है। निगम प्रशासन इसे सुधारने पर ध्यान नहीं दे रहा है। निगम प्रशासन द्वारा क्लोरीनेटर सिस्टम के सुधार में देरी के लिए अमृत मिशन के काम का हवाला दिया जा रहा है। पुराने फिल्टर प्लांट में भी नए क्लोरीनेटर सिस्टम लगाया जाना प्रस्तावित है।
5 माह पहले 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में पानी के ट्रीटमेंट के दौरान क्लोरीन गैस लिकेज हो गया था। हालांकि इससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद से 24 एमएलडी प्लांट को रेनोवेट कराया जा रहा है।
पुराने प्लांट में भी मैनुअली ट्रीटमेंट
शहर में 42 एमएलडी प्लांट के अलावा 24 एमएलडी के पुराने फिल्टर प्लांट से भी पानी की सप्लाई की जाती है। इस प्लांट में भी ब्लीचिंग पाउडर और एलम से पानी का ट्रीटमेंट किया जा रहा है। इस तरह पूरे शहर को मैनुअल ब्लीचिंग पाउडर से ट्रीटमेंट कर पानी पिलाया जा रहा है।
पानी की जांच में कोताही
पानी की जांच में भी कोताही बरती जा रही है। पिछले दिनों पीएचई के अधिकारियों ने इसका खुलासा किया था। शहर के कुछ क्षेत्रों से पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा था। निगम पीएचई के फिल्टर प्लांट में पानी की जांच करवाता है। कमिश्नर नगर निगम दुर्ग (Nagar nigam Durg) सुनील अग्रहरि ने बताया कि क्लोरीनेटर सिस्टम में तकनीकी खराबी है। इसके कारण फिलहाल मैनुअली ट्रीटमेंट कर पानी की सप्लाई किया जा रहा है। अमृत मिशन के तहत इसमें सुधार के काम कराया जाएगा। जल्द से जल्द सुधार का प्रयास किया जा रहा है। (Durg News)
Chhattisgarh Durg से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो