scriptमुख्यमंत्री भूपेश का गृह जिले दुर्ग में आज सबसे बड़ा नागरिक अभिनंदन, राजनीतिक गुरु के घर भी जाएंगे बघेल | CM Bhupesh Baghel visit in Durg District | Patrika News
दुर्ग

मुख्यमंत्री भूपेश का गृह जिले दुर्ग में आज सबसे बड़ा नागरिक अभिनंदन, राजनीतिक गुरु के घर भी जाएंगे बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 3 जनवरी को रविशंकर स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

दुर्गJan 03, 2019 / 10:09 am

Dakshi Sahu

ptrika

मुख्यमंत्री भूपेश का गृह जिले दुर्ग में आज सबसे बड़ा नागरिक अभिनंदन, राजनीतिक गुरु के घर भी जाएंगे बघेल

दुर्ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 3 जनवरी को रविशंकर स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। सीएम बघेल के अलावा मंच पर मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मो.अकबर, गुरू रूद्रकुमार और विधायक अरुण वोरा, अनिला भेंडिय़ा, देवेन्द्र यादव, संगीता सिन्हा, कुंवर सिंह निषाद, आशीष छाबड़ा और गुरूदयालसिंह उपस्थित रहेंगे।
लाकार्पण भूमिपूजन में होंगे शामिल
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आरएन वर्मा ने प्रेस कॉन्फे्रंस में बताया कि रविशंकर स्टेडियम में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री बघेल ३ जनवरी को दोपहर 12.30 बजे हथखोज पहुंचेंगे। जहां दोपहर 1 बजे तक भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोज में लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सम्मान समारोह में करेंगे शिरकत
वहां से दोपहर 1.15 बजे सर्किट हाउस दुर्ग पहुंचेंगे। अपने राजनीतिक गुरु दिवंगत नेता वासुदेव चंद्राकर के घर भी जाएंगे। जहां दोपहर 2 बजे तक समय आरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से 2.5 बजे रविशंकर स्टेडियम पहुंचेंगे और सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। वे शाम 4 बजे से 6 बजे तक अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जगह-जगह स्वागत की तैयारी
हथखोज से दुर्ग आते समय उनका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। खुर्सीपार, पावर हाऊस चौक, कैम्प-1, मौर्या टॉकिज, सुपेला, कोसानाला में ब्लाक कंागे्रस कमेटी के पदाधिकारी स्वागत करेगें। मुख्यमंत्री अपने राजनीतिक गुरु दिवंगत कांग्रेस नेता वासुदेव चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके आवास जाएंगे। वहां से वरिष्ठ कांग्रेस मोचन तिवारी से मुलाकात करेंगे।
मंदिरों में करेंगे पूजा अर्चना
अभिनंदन समारोह के बाद सीएम कि ल्ला मंदिर, सत्तीचौरा, नगर देवता गणेश मंदिर चंडी मंदिर जाऐंगे। वे मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशियाली के लिए कामना करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो