scriptअवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दुर्ग-भिलाई की 101 खसरे की जमीन की रजिस्ट्री पर लगाई पाबंदी | Durg district administration's major action on illegal plotting | Patrika News
दुर्ग

अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दुर्ग-भिलाई की 101 खसरे की जमीन की रजिस्ट्री पर लगाई पाबंदी

जिला प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग और टाउन प्लानिंग की संयुक्त जांच में अवैध प्लाटिंग की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

दुर्गFeb 22, 2021 / 10:25 am

Dakshi Sahu

अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दुर्ग-भिलाई की 101 खसरे की जमीन की रजिस्ट्री पर लगाई पाबंदी

अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दुर्ग-भिलाई की 101 खसरे की जमीन की रजिस्ट्री पर लगाई पाबंदी,अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दुर्ग-भिलाई की 101 खसरे की जमीन की रजिस्ट्री पर लगाई पाबंदी,अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दुर्ग-भिलाई की 101 खसरे की जमीन की रजिस्ट्री पर लगाई पाबंदी

दुर्ग. अवैध प्लाटिंग के मामलों में जिला प्रशासन की पहली बार बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिला प्रशासन ने दुर्ग-भिलाई में अवैध प्लाटिंग करने वालों पर सख्ती करते हुए 101 खसरे की जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है। जिला प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग और टाउन प्लानिंग की संयुक्त जांच में अवैध प्लाटिंग की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। आबादी के विस्तार के साथ जगह की कमी और जमीन की बढ़ती कीमतों के चलते निम्न व सामान्य वर्ग के लोगों के लिए आवास की समस्या बढ़ी है। इसका अवैध प्लाटिंग कर कालोनी खड़ा करने वाले बखूबी फायदा उठा रहा है। इसके लिए टाउन प्लानिंग से ले आउट पास कराए बिना अवैध प्लाटिंग का गोरखधंधा चलाया जा रहा है। ग्रीन लैंड, खेल मैदान, पार्क, सड़क के किनारे छोड़े गए जमीन पर भी प्लाटिंग किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने अब इन पर कार्रवाई शुरू की है।
इन खसरों की रजिस्ट्री पर रोक नगर निगम दुर्ग पटवारी हलका- खसरा नंबर
सिकोला -4/1, 4/13, 4/2, 4/4, 4/6, 28/7, 28/22, 28/8, 28/20, 4/17, 4/18, 10/3, 11/1, 25/2, 25/3, 4/21, 4/22, 4/23, 10/1, 18/1, 10/2, 10/4, 18/2, 18/3, 20/2, 20/3, 24/2, 25/1, 27/4, 28/1, 28/9, 28/23, 28/20, 28/2
पोटियाकला – 168/1
नगर निगम भिलाई पटवारी हलका – खसरा नंबर
कोहका – 5244/1, 5244/2, 5244/4, 5244/5, 5244/6, 5245, 5246, 5272, 5229/1, 5510/2, 5509/1, 5513/9347/2, 5509, 5513/9359/2, 5527/2, 8946, 5445/5, 8310/1, 8202, 8296, 8197/10, 5404, 5513/9352/8251/4, 8367, 8197/44, 5528
कोहका – 73/4, 644/1, 2, 45, 46, 47, 48, 49/1, 49/2, 50/1, 2, 4, 5, 6, 51/1, 2, 3, 4, 53, 54, 55/1, 2, 3, 4, 5, 55/6
शांति नगर कोहका – 5244/1, 5244/2, 5244/4, 5244/5, 5244/6, 5245, 5248, 5272
जुनवानी – 353/1, 353/2, 47/2, 115/2
नगर पालिका परिषद कुम्हारी
पटवारी हलका – खसरा नंबर
कुम्हारी/ अहिवारा – 49, 3, 4

यहां भी हो रही अवैध प्लाङ्क्षटग
0 निगम के आउटर्स से लगे गांव धनोरा, पुरई, उतई, उमरपोटी, खम्हरिया, नगपुरा, खपरी, जेवरा, सिरसा, करंजा भिलाई, कचांदुर, ढौर, कुरूद, चंदखुरी, बोरई, कोलिहापुरी, अंडा आदि में बस्तियां तक बस गई हैं।
0 शहर से लगे मोहलाई व बघेरा में जिला प्रशासन की अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई है। यहां करीब 100 एकड़ जमीन पर अवैध प्लाटिंग किया गया है। पटवारी रिपोर्ट के आधार पर करीब 35 लोगों को नोटिस जारी किया गया है।

Home / Durg / अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दुर्ग-भिलाई की 101 खसरे की जमीन की रजिस्ट्री पर लगाई पाबंदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो