scriptEOW ने मारा दुर्ग में छापा, बहुचर्चित नान घोटाला मामले में चंद्राकर और उसके सुसर के घर टीम ने दी दबिश | EOW raided in Durg in the Naan scam case | Patrika News
दुर्ग

EOW ने मारा दुर्ग में छापा, बहुचर्चित नान घोटाला मामले में चंद्राकर और उसके सुसर के घर टीम ने दी दबिश

प्रदेश के बहुचर्चित नान घोटाला (NAN Scam CG ) मामले में ईओडब्ल्यू (EOW Raid)की टीम ने सोमवार को तत्कालीन मैनेजर चिंतामणि चंद्राकर के दुर्ग स्थित ठिकानों पर छापा मारा। (Durg news)

दुर्गAug 19, 2019 / 02:54 pm

Dakshi Sahu

EOW RAID IN DURG

EOW ने मारा दुर्ग में छापा, बहुचर्चित नान घोटाला मामले में चंद्राकर और उसके सुसर के घर टीम ने दी दबिश, Video

दुर्ग. प्रदेश के बहुचर्चित नान घोटाला (NAN Scam) मामले में ईओडब्ल्यू (EOW Raid in CG)की टीम ने सोमवार को तत्कालीन मैनेजर चिंतामणि चंद्राकर के दुर्ग स्थित ठिकानों पर छापा मारा। ईओडब्ल्यू की टीम दुर्ग (Durg city) के अलावा उनके कांकेर, बेंगलुरू में उनके पुत्र के आवास सहित ससुराल में भी दबिश दी है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ईओडब्ल्यू की अलग-अलग टीमों ने एक साथ सभी ठिकानों पर दबिश दी और मकान व कार्यालय में रखे तमाम दस्तावेजों की छानबीन कर रही है। (Durg news)
दुर्ग के जुगनू डेरा लाइन में चल रही कार्रवाई
बहुचर्चित नान घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू की टीम दुर्ग आदर्श नगर जूगनू डेरा लाइन में चिंतामणि चंद्राकर के घर पर दस्तावेजों को खंगाल रही है। चन्द्राकर के के ससुर के घर पर भी कार्रवाई चल रही है। दो दर्जन से ज्यादा अधिकारी जांच में जुटे हैं। चिंतामणि चंद्रकार वर्तमान में उप लेखाधिकारी, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन कांकेर में पदस्थ हैं। (Durg news)
यह है पूरा मामला
चिंतामणि 2015 में रायपुर में पदस्थ थे। उनका नाम नान घोटाले में बरामद डायरी में आया था। इसके अलावा बताया जा रहा है कि उनका नाम एमजीएम से भी जुड़ा है। फिलहाल अधिकारियों की कार्रवाई जारी है। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई में ईओडब्ल्यू को कई अहम सुराग मिल सकते हैं। चंद्राकर पूर्व साडा अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर के कार्यकाल के दौरान उनके निज सहायक रह चुके हैं। भूखण्ड आबंटन इन्हीं की देखरेख में हुआ करता था। फिलहाल दुर्ग स्थित आवास के सामने पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात किए गए हैं। टीम ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। (Durg news)

Chhattisgarh Durg से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Durg / EOW ने मारा दुर्ग में छापा, बहुचर्चित नान घोटाला मामले में चंद्राकर और उसके सुसर के घर टीम ने दी दबिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो