scriptघर से काम पर जाने निकली महिला को ट्रक ने रौंदा, शव सड़क पर रखकर भीड़ ने किया चक्काजाम, बोले नो एंट्री में कैसे घुसी गाड़ी | Road accident in durg, woman die, protest people | Patrika News
दुर्ग

घर से काम पर जाने निकली महिला को ट्रक ने रौंदा, शव सड़क पर रखकर भीड़ ने किया चक्काजाम, बोले नो एंट्री में कैसे घुसी गाड़ी

ट्रक चालक ट्रक को ओवर ब्रिज पर खड़ा कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मालती की हालत देख आक्रोशित हो गए

दुर्गJan 29, 2022 / 08:20 am

Dakshi Sahu

घर से काम पर जाने निकली महिला को ट्रक ने रौंदा, शव सड़क पर रखकर भीड़ ने किया चक्काजाम, बोले नो एंट्री में कैसे घुसी गाड़ी

घर से काम पर जाने निकली महिला को ट्रक ने रौंदा, शव सड़क पर रखकर भीड़ ने किया चक्काजाम, बोले नो एंट्री में कैसे घुसी गाड़ी

दुर्ग. चावल से लोड ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया। मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की अतडिय़ां बाहर आ गई थी। आक्रोशित परिजनों व वहां मौजूद लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लोग सड़क से हटे और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। घटना शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे सूर्या होटल के पास धमधा नाका की है। मोहननगर टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कैलाश नगर वार्ड- 22 निवासी मालती बेसरा पैदल काम पर जा रही। धमधा नाका सूर्या होटल के पास पहुंची थी तभी एफसीआई से चावल लोडकर तेज रफ्तार ट्रक उसे पीछे से रौंदता हुआ निकल गया। ट्रक चालक ट्रक को ओवर ब्रिज पर खड़ा कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मालती की हालत देख आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रखकर आरोपी चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश और अंतिम संस्कार के लिए राशि देने के बाद लोग माने।
घर और दफ्तर में सफाई का काम करती थी महिला
टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया मालती बेसरा पति नोरहरि बेसरा (45 वर्ष) घर और दफ्तरों में काम करती है। वह काम पर जाने घर से निकली। सूर्या होटल के पास सड़क को पार कर रही थी। उसी बीच एफसीआई से रेलवे का चावल लोडकर ट्रक सीजी 04- जे 6285 का चालक शहर की तरफ जा रहा था। तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए पीछे से महिला को रौंदते हुए निकल गया। हादसे के बाद चालक ने ट्रक को नहीं रोका। जब ट्रक ओवर ब्रिज नहीं चढ़ सका तो उसे खड़ा कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
भीड़ में लोग चिल्ला रहे थे नो एंट्री में कैसे घुसा ट्रक
इस हादसे को लेकर भीड़ आक्रोशित हो गई। लोगों का कहना था कि नो-इंट्री में ट्रक कैसे जा रहा था। उनका आरोप था कि अक्सर यहां गंभीर दुर्घटनाएं होती है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ट्रकों की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाती। मालती के परिजनों के साथ भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रक मालिक संघ की ओर से अंतिम संस्कार के लिए सहयोग राशि दिलवाई। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि नियम के अनुसार सरकारी सहयोग दिलवाया जाएगा। तब जाकर परिजन शव को हटाने पर राजी हुए। करीब आधे घंटे बाद यातायात सुगम हुआ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया। जितेन्द्र यादव, सीएसपी दुर्ग ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुएं और आपातकालीन परिस्थितियों में परमिशन दी गई है। इस ट्रक में रेलवे का अनाज परिवहन किया जा रहा था। फिलहाल मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Home / Durg / घर से काम पर जाने निकली महिला को ट्रक ने रौंदा, शव सड़क पर रखकर भीड़ ने किया चक्काजाम, बोले नो एंट्री में कैसे घुसी गाड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो