scriptबड़ी खबर: फोन पर मिली गुप्त सूचना, RPF ने चलती ट्रेन में मारा छापा, विशेष समुदाय के 13 बच्चे रेस्क्यू | RPF Raid in moving train,13 children of special community rescue | Patrika News
दुर्ग

बड़ी खबर: फोन पर मिली गुप्त सूचना, RPF ने चलती ट्रेन में मारा छापा, विशेष समुदाय के 13 बच्चे रेस्क्यू

दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway station) में शनिवार सुबह 9.15 बजे शालीमार कुर्ला एक्सपे्रस (shalimar kurla express) से आरपीएफ (RPF) ने 13 बच्चों को रेस्क्यू कर पकड़ा है। (Durg news)

दुर्गJun 29, 2019 / 10:49 am

Dakshi Sahu

Human trafficking DURG

बड़ी खबर: फोन पर मिली गुप्त सूचना, RPF ने चलती ट्रेन में मारा छापा, विशेष समुदाय के 13 बच्चे रेस्क्यू

दुर्ग. दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway station) में शनिवार सुबह 9.15 बजे शालीमार कुर्ला एक्सपे्रस (shalimar kurla express) से आरपीएफ (RPF) ने 13 बच्चों को रेस्क्यू कर पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये बच्चे मूलत: पश्चिम बंगाल अलग-अलग जिले से हैं। अधिकांश बच्चे विशेष समुदाय से ताल्लुकात रखते हैं। हालांकि इस मामले में आरपीएफ (RPF) के प्रभारी पी तिवारी ने किसी भी तरह का खुलासा करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद किसी नतीजे तक पहुंचेगे। उन्होंने यह भी कहा है कि मामला अगर मानव तस्करी ( human trafficking ) का निकलता है तो निश्चित रूप से एफआईआर कर कार्रवाई की जाएगी। (Durg news)
टेलीफोन पर मिली सूचना
जानकारी के मुताबिक आरपीएफ प्रभारी को टेलीफोन पर सूचना मिली थी कि कुर्ला की दिशा में जाने वाली विशेष ट्रेन में कुछ नाबालिग बच्चे संदिग्ध हालत में बैठे हैं। बच्चों के साथ दो एडल्ट पुरूष भी हैं। इस सूचना के आधार आरपीएफ के लगभग 20 से 25 जवान स्टेशन पहुंचकर ट्रेन पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 पर रूकी आरपीएफ के जवानों ने बोगी को सील करने की मुद्रा में घेर लिया और सभी बच्चों को एहतिहात पूर्वक ट्रेन से नीचे उतार चौकी ले गए। स्टेशन परिसर में बने अलग कमरे में बच्चों को रखा गया है।
Read more: बड़ी खबर: चलती ट्रेन में पुलिस ने छापा मारकर 33 बच्चों को उतारा, मानव तस्करी की आशंका, Video

भंडारा और राजनांदगांव में भी बच्चे मिलने की सूचना
आरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को भंडारा स्टेशन में लगभग 15 बच्चे मिलने की सूचना है। वहीं राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर भी गुरुवार को विशेष समुदाय के 33 बच्चों को आरपीएफ और पुलिस ने रेस्क्यू किया था। बाद में बाल कल्याण समिति ने बच्चों से पूछताछ की। बच्चों को ले जाने वाले युवकों से भी पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। बच्चों ने बताया कि वे मदरसे में उर्दू पढऩे जा रहे थे।
Chhattisgarh Durg से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो