scriptलॉकडाउन में दुकान खोलना पड़ा भारी, निगम ने पहले वसूला जुर्माना फिर 15 दिन के लिए शॉप कर दिया सील | Strict action against those who broke the lockdown in Durg district | Patrika News
दुर्ग

लॉकडाउन में दुकान खोलना पड़ा भारी, निगम ने पहले वसूला जुर्माना फिर 15 दिन के लिए शॉप कर दिया सील

जनरल स्टोर्स के संचालक द्वारा गाइडलाइन के विरूद्ध दुकान खोलकर सामान बेचे जाने पर 3000 रुपए जुर्माना सहित 15 दिनों के लिए दुकान को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। (coronavirus lockdown in Durg)

दुर्गApr 10, 2021 / 05:22 pm

Dakshi Sahu

लॉकडाउन में दुकान खोलना पड़ा भारी, निगम ने पहले वसूला जुर्माना फिर 15 दिन के लिए शॉप कर दिया सील

लॉकडाउन में दुकान खोलना पड़ा भारी, निगम ने पहले वसूला जुर्माना फिर 15 दिन के लिए शॉप कर दिया सील

दुर्ग. कोरोना के बढ़ते संक्रमण और प्रशासन की सख्ती के बाद भी कुछ लोग covid lockdown को तोडऩे से बाज नहीं आ रहे हैं। Durg Nigam कमिश्नर हरेश मंडावी, एसडीएम विनय पोयाम और तहसीलदार पार्वती पटेल द्वारा जांच के दौरान चंडी चौक में उमेश कुमार नामक व्यक्ति फैक्ट्री से कोल्ड ड्रिंक लेकर जाते हुए पकड़ा गया। इसी चौक में ही इरफान नामक व्यक्ति मोहलाई से सब्जी लेकर शहर लाते हुए पकड़ा गया। दोनों को रोककर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर 500-500 रुपए जुर्माना लगाया गया। इसके साथ दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। सामग्री विक्रय करते पार्ए जाने पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
Read more: दुर्ग में Covid संक्रमण की तेज रफ्तार, केंद्र की टीम पहुंची जायजा लेने, 12 घंटे में 21 लोगों की मौत...

बेवजह घर से निकलने वालों की लगाई क्लास
निगम कमिश्नर हरेश मंडावी के साथ अफसरों ने धमधा रोड, शक्ति नगर, जवाहर नगर, आदित्य नगर, रायपुर नाका, मालवीय नगर, दीपक नगर, पटेल चौक, इंदिरा मार्केट, शनिचरी बाजार, तकिया पारा, नया पारा, बघेरा क्षेत्र, स्टेशन रोड, शहीद चौक सहित कई इलाकों का जायजा लिया। इस दौरान शंकर नगर, इंदिरा मार्केट क्षेत्र में 50 लोग बाहर घूमते पाए गए । जिन्हें रोककर घर से बाहर निकलने की वजह पूछकर वापस लौटाया गया।
लॉकडाउन में दुकान खोलना पड़ा भारी, निगम ने पहले वसूला जुर्माना फिर 15 दिन के लिए शॉप कर दिया सील
लॉकडाउन का उल्लंघन, दुग्ध केन्द्र और किराना दुकान 15 दिनों के लिए सील
Durg Collector डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश के तहत कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण एवं नियंत्रण के लिए जिले में लागू लॉकडाउन का रिसाली निगम प्रशासन द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है। निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर निगम की उडऩदस्ता टीम ने नेवई वार्ड के दुग्ध व्यवसायी आकाश वर्मा को पूर्व में समझाइश दी थी। बावजूद लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए दुग्ध केन्द्र खोलकर अनावश्यक भीड़ इक_ा किए जाने पर निगम की टीम ने उसके दुग्ध केन्द्र को 15 दिनों के लिए सील कर दिया है। वहीं तालपुरी में अहिल्या जनरल स्टोर्स के संचालक द्वारा गाइडलाइन के विरूद्ध दुकान खोलकर सामान बेचे जाने पर 3000 रुपए जुर्माना सहित 15 दिनों के लिए दुकान को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

Home / Durg / लॉकडाउन में दुकान खोलना पड़ा भारी, निगम ने पहले वसूला जुर्माना फिर 15 दिन के लिए शॉप कर दिया सील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो