scriptबेटे की मौत के बाद विधवा बहू की बेरंग जिंदगी में सास-ससुर ने पुनर्विवाह से भरी खुशियां, बेटी बनाकर घर से किया विदा | Widow daughter-in-law's mother-in-law remarried | Patrika News
दुर्ग

बेटे की मौत के बाद विधवा बहू की बेरंग जिंदगी में सास-ससुर ने पुनर्विवाह से भरी खुशियां, बेटी बनाकर घर से किया विदा

अपने बेटे की मौत के बाद बहू की बेरंग जिदंगी में खुशियों के रंग भरने सेलूद के साहू दपंती ने अपनी विधवा बहू का दोबारा ब्याह कराया। इतना ही नहीं कन्यादान की रस्में भी खुद निभाई ताकि बहू घर से बेटी बनकर विदा हो।

दुर्गOct 11, 2021 / 12:15 pm

Dakshi Sahu

बेटे की मौत के बाद विधवा बहू की बेरंग जिंदगी में सास-ससुर ने पुनर्विवाह से भरी खुशियां, बेटी बनाकर घर से किया विदा

बेटे की मौत के बाद विधवा बहू की बेरंग जिंदगी में सास-ससुर ने पुनर्विवाह से भरी खुशियां, बेटी बनाकर घर से किया विदा

भिलाई/सेलूद. बहू भी बेटी का ही रूप होती है, लेकिन ऐसे लोग कम ही होते हैं जो बहू को बेटी बनाकर घर से विदा करते हैं। अपने बेटे की मौत के बाद बहू (Widow daughter-in-law) की बेरंग जिदंगी में खुशियों के रंग भरने सेलूद के साहू दपंती ने अपनी विधवा बहू का दोबारा ब्याह कराया। इतना ही नहीं कन्यादान की रस्में भी खुद निभाई ताकि बहू घर से बेटी बनकर विदा हो। साहू समाज के सेलूद के संरक्षक सदस्य पुनीत राम साहू और उनकी पत्नी इंद्रा ने कुछ दिन पहले अपनी बहू किरण साहू का कन्यादान कर उसे घर से विदा किया। पुनीत साहू के बेटे राजू का निधन तीन साल पहले हो गया था। पति की मौत के बाद बहू किरण अपने सास-ससुर का सहारा बन उनके पास ही रह रही थी।
पुनर्विवाह के लिए मुश्किल से समझाया
पुनीत राम और इंद्रा ने बताया कि उनकी बहू किरण दोबारा शादी के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन उन्होंने तीन साल में उसे काफी समझाया। उन्होंने कहा कि उनकी ढलती उम्र है और उनके बाद किरण अकेली रह जाएगी। ऐसे में उसके जीवन में साथ चलने एक साथी की जरूरत थी। उनका बेटा तो कुछ दिनों का साथ देकर चला गया, लेकिन अब वे अपनी बहू को विधवा बनकर नहीं देख सकते थे, इसलिए उन्होंने किरण के लिए दोबारा रिश्ता ढूंढा। इसमे उनसे मायके से भी सहमति ली गई।
धमतरी से आई बारात
बहू किरण की शादी धमतरी निवासी संतोष साहू के साथ तय हुई। संतोष जब बारात लेकर घर आया तो उसके उसका स्वागत किरण के सास ससुर ने माता-पिता बनकर किया और सामाजिक रीति-रिवाज के बीच कन्यादान भी किया। विदाई के वक्त न सिर्फ पुनीत साहू, इंद्रा और किरण की आंखें नम थी, बल्कि इसे देख वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए। समाज में मिसाल बने इस विवाह को देखने ललित चौधरी , लखन साहू, रूपेंद्र गंजीर, ओमप्रकाश साहू, मुक्तु राम साहू , भोलाराम साहू, अनिल बनपेला सहित समाज के पदाधिकारी व परिजन उपस्थित थे। साहू समाज के लोगों ने कहा विधवा बहुओं का घर बसाने की ऐसी पहल सामाजिक स्तर पर भी होनी चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो