रविवार के दिन कुछ खास उपायों से रुपए-पैसों की दिक्कत से बचा जा सकता है
नई दिल्ली। ज्यादातर लोग आर्थिक समस्या से परेशान रहते हैं, अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो रविवार को किए गए कुछ खास टोटके आपको इससे छुटकारा दिला सकते हैं। तो कौन-से हैं वो उपाय आइए जानते हैं।
1.अगर आपके पास धन नहीं टिकता है तो रविवार के दिन सोते समय अपने सिर के पास दूध का एक गिलास रख लें। अब अगले उस दूध को बबूल के वृक्ष की जड़ में डाल दें। ऐसा करीब सात रविवार लगातार करें। इससे पैसों की तंगी दूर हो जाएगी।
2.जो लोग चाहते हैं कि उनका घर धन-धान्य से भरा रहे तो वे रविवार के दिन सुबह और शाम के समय मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर के सामने देसी घी का दीपक जलाएं। साथ ही दीये में एक कौड़ी भी रखें। इससे देवी मां की कृपा होगी।
3.जिन्हें व्यापार में नुकसान हो रहा है उन्हें रविवार के दिन शिव जी के किसी सिद्ध मंदिर में गौरी शंकर रुद्राक्ष चढ़ाना चाहिए। इससे बिजनेस में हो रहे नुकसान की समस्या दूर हो जाएगी। यदि ये क्रिया शुक्ल पक्ष के रविवार को किया जाए तो ज्यादा लाभ होगा।
4.यदि आपकी कोई मनोकामना है जो काफी समय से पूरी नही हो रही है तो आप रविवार के दिन बरगद के पत्ते पर श्रीराम का नाम लिखकर बहती नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करीब तीन रविवार लगातार करें। इससे आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी।
5.रुपए-पैसों की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए रविवार के दिन तीन नए झाडू खरीदकर लाएं। अब अगले दिन इन्हें किसी मंदिर में जाकर चुपचाप रख दें। इस दौरान आपको कोई टोके न। ऐसा करने से आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
6.जिन लोगों को बार-बार नजर लगती रहती है या चाहकर भी काम नहीं बन पा रहे हैं तो आप रविवार के दिन डेढ़ किलो बाजरे की दलिया और 250 ग्राम गुड़ लेकर मिट्टी के एक हांडी में रख दें। अब इसे सिर से लेकर पैर तक सात बार उतारे और शाम के समय किसी चौराहे पर रखें। ये काम करने के बाद पीछे मुड़कर न देखें। ऐसा करने से नजरदोष दूर हो जाएगा।
7.धन प्राप्ति के रविवार को लौंग को हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं। अब पांच लौंग पूजा स्थान में देशी कपूर के साथ जलाएं। अब इसके भस्म से अपने माथे पर तिलक लगाएं। ऐसा करने से दुर्भाग्य दूर होता है।
8.जो लोग शत्रुओं से परेशान हैं उन्हें रविवार के दिन तांबे के कलश में जल और लाल फूल डालकर चढ़ाने चाहिए। इसमें थोड़ा-सा गुड़ भी मिला लें। इससे आपको समाज में मान-सम्मान मिलेगा।
9.रविवार के दिन पूर्व दिशा की ओर खड़े होकर आदित्य स्त्रोत का पाठ करें इससे आपका यश बढ़ेगा। साथ ही जीवन में आ रही समस्याएं दूर होंगी।