scriptकामदा एकादशी : सुबह नहीं कर पाए हैं पूजा तो शाम को करें इन 10 में से कोई एक उपाय | Kamda Ekadashi : Vrat Katha and Effective upay to shine your luck | Patrika News
दस का दम

कामदा एकादशी : सुबह नहीं कर पाए हैं पूजा तो शाम को करें इन 10 में से कोई एक उपाय

Kamda Ekadashi Upay : हिंदू नव वर्ष की पहली एकादशी को कामदा एकादशी कहते हैं
आज के दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से कष्टों से छुटकारा मिलता है

Apr 04, 2020 / 04:53 pm

Soma Roy

Kamda Ekadashi Upay

Kamda Ekadashi Upay

नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में कामदा एकादशी को विशेष महत्व है। इसे नववर्ष की पहली एकादशी माना जाता है। मान्यता है कि इस एकादशी को व्यक्ति को प्रेत योनि से मुक्ति मिलती है। साथ ही इस दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाए तो व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति भी हो सकती है। इस बार यह व्रत आज मनाया जा रहा है। अगर किसी कारण से आप सुबह पूजन नहीं कर पाए हैं तो शाम के समय आप कुछ विशेष उपायों को करके विष्णु जी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
1.भगवान विष्णु जी का हल्दी और दूध से अभिषेक करें। ऐसा करने से कष्टों से छुटकारा मिलेगा।

2.नारायण भगवान को गुड़ और चने का भोग लगाएं। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आएगी।
3.मन की शांति प्राप्त करने के लिए कामदा एकादशी के दिन श्रीहरि के चरणों में तुलसी दल अर्पण करें।

कोरोना वायरस: आयुर्वेदिक दवा से प्रिंस चार्ल्स हुए ठीक, डॉक्टर ने किया दावा

4.जीवन में मिठास घोलने के लिए विष्णु जी को दूध, दही और शहद को मिलाकर चरणामृत चढ़ाएं।
5.मनोकामनाआं की पूर्ति के लिए भगवान को एक पान के पत्ते में सुपारी, लौंग और इलायची रखकर चढ़ाएं।

6.जीवन में तरक्की हासिल करने के लिए आज के दिन भगवान विष्णु का केसर से तिलक करें।
7.आज के दिन घर में सत्यनारायण की कथा पढ़ना भी शुभ माना जाता है। इससे घर में खुशहाली आती है।

8.विष्णु जी को पीले रंग का भोजन अर्पण करने से भगवान प्रसन्न होंगे। इससे आपका कल्याण होगा।
9.विष्णु जी को हल्दी चढ़ाने के साथ मां लक्ष्मी को लाल सिंदूर चढ़ाएं। इससे सौभाग्य की वृद्धि होगीं

10.धन प्राप्ति एवं सुख-समृद्धि की वृद्धि के लिए एक सूखा नारियल भेंट करें।

Home / Dus Ka Dum / कामदा एकादशी : सुबह नहीं कर पाए हैं पूजा तो शाम को करें इन 10 में से कोई एक उपाय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो