
शारदीय नवरात्र 2018 : नवरात्र पर घर लाएं ये 10 चीजें, नहीं होगी कभी धन की कमी
नई दिल्ली। यूं तो नवरात्र का पर्व बहुत शुभ माना जाता है। इस दौरान किए गए कार्यों में सफलता मिलती है, लेकिन नवरात्र पर किए गए कुछ खास उपायों से ज्यादा लाभ हो सकता है। तो कौन से हैं वो उपाय आइए जानते हैं।
1.जो लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो उन्हें नवरात्र के दिन कमल के फूल पर बैठी हुई मां लक्ष्मी की फोटो घर लानी चाहिए। ये उपाय आप नवरात्र के किसी भी दिन कर सकते हैं। इससे आपके घर में धन-धान्य की वृद्धि होगी।
2.अगर आप अच्छा पति पाना चाहती हैं व चाहती हैं कि आपका वैवाहिक जीवन बेहतर रहे तो नवरात्र में श्रृंगार का सामान खरीदें और नवमी के दिन इसे मां काली को चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी इच्छा पूरी होगी।
3.अगर आप जल्दी मालामाल बनना चाहते हैं तो नवरात्र पर सोना या चांदी का एक सिक्क लाएं। इसे देवी दुर्गा के चरणों में रखें एवं पूजा करें। नवरात्र के आखिरी दिन सिक्के को गुलाबी रेशमी कपड़े में बांधकर तिजोरी व रुपए रखने की जगह रख दें। इससे जल्द ही धन में वृद्धि होगी।
4.अगर किसी की शादी में दिक्कतें आ रही हैं व आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा हो तो आप इस नवरात्र मोरपंख खरीदकर घर लाएं। इसे मां लक्ष्मी के पास रख दें। ऐसा करने से आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
5.नवरात्र के समय कलावा खरीदना भी शुभ मान जाता है। चूंकि मौली में त्रिदेव का वास माना जाता है इसलिए इसे खरीदने और अष्टमी के दिन कन्याओं के हाथों में बांधने से देवी मां प्रसन्न होती हैं। इससे आपके बिगड़े हुए काम भी बनने लगेंगे।
6.अगर आप या घर का कोई अन्य सदस्य काफी बीमार रहता है तो उन्हें नवरात्र पर घर में मिट्टी व कांसे का दीपक लाना चाहिए। अब इस दीपक में गाय का घी डालकर रात को सेाते समय अपने सिरहाने जलाकर सोना चाहिए। ध्यान रहें कि दीपक में इतना घी हो कि वो कम से कम एक घंटे जल सके। ऐसा करने से आपके आस-पास मौजूद नकारात्मक शक्तियां हट जाएंगी।
7.अगर आप प्रापर्टी हासिल करना चाहते हैं व अपने मकान का सपना देख रहे हैं तो नवरात्र पर आप मिट्टी का बना हुआ एक घर खरीद कर लाएं। अब इसे देवी मां के पूजन स्थान के पास रख दें। अब रोजाना नौ दिनों तक मां की आराधना के बाद घर पर सिंदूर का टीका लगाएं। ऐसा करने से जल्द ही आपकी इच्छा पूरी होगी।
8.जो लोग बेहतर नौकरी चाहते है व जॉब में प्रमोशन पाना चाहते हैं तो नवरात्रि के दिन घर में 3 पानी वाला नारियल लाएं। अब उसे नवरात्र के आखिरी दो दिनों यानि अष्टमी एवं नवमी को उसे देवी मां के मंदिर में चढ़ा दें। इससे आप पर देवी मां की कृपा होगी।
9.अगर आप शत्रुओं से बचना चाहते हैं तो नवरात्र पर लाल सिंदूर लाएं और इसे रोजाना मां दुर्गा को अर्पण करें। अब हर रोज उस सिंदूर से अपने माथे पर तिलक लगाएं। ऐसा करने से लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे और शत्रु भी मित्र बन जाएंगे।
Published on:
08 Oct 2018 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
